
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
झांसी के थाना नवाबाद के नारायण बाग के पीछे स्थित पिछोर मोहल्ले में हुई दिल दहलाने वाली घटना में बेटे ने अपनी मां और बाप की रात में सोते समय लाठी-डंडों से मारकर हत्या कर दी। शनिवार सुबह दोनों का रक्तरंजित शव बिस्तर पर पड़ा मिला। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। आरोपी बेटे को हिरासत में लेकर पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है युवक की मानसिक दशा ठीक दिखाई नहीं पड़ रही है।