The rope of the swing became a noose in the game, the breath of the innocent student stopped, there was chaos

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


जालौन जिले के कालपी कस्बे में झूला झूल रहे छात्र के गले में रस्सी का फंदा कस गया। इससे वह अचेत होकर गिर गया। आनन फानन परिजन उसे लेकर सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

कोतवाली क्षेत्र के जोल्हूपुर गांव निवासी शारदा अहिरवार का पुत्र भोला (12) घर की छत पर हुक से पड़े रस्सी के झूले में शुक्रवार की सुबह झूल रहा था। झूलते समय रस्सी में फंदा लग गया, जिससे भोला फिसलकर गिर गया और रस्सी गर्दन में फंस गई। इससे वह अचेत हो गया और परिजन उसे कालपी सीएचसी लेकर गए।

यहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि भोला तीन भाई व दो बहनों में सबसे छोटा था। वह गांव में ही कक्षा छह में पढ़ता था। उसकी मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना पाकर नायब तहसीलदार कालपी राजेश पाल ज्ञान भारती, चौकी प्रभारी प्रवीण कुमार मिश्रा सीएचसी पहुंचे हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें