8th Global Healing Day New York, Krishna Guruji will participate in global prayer for nation building

कृष्णा मिश्रा गुरूजी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


8वां ग्लोबल हीलिंग डे सर्व धर्म प्रार्थना मानवता के लिए भारत के वसुधैव कुटुंबकम के संदेश के साथ मानव राष्ट्र के संदेश 12 अगस्त को ‘अवेकनिंग ह्यूमैनिटी फाउंडेशन’ द्वारा प्रायोजित होगी। यह भारत के आध्यात्मिक योग गुरु कृष्णा कांत मिश्रा (कृष्णा गुरुजी) के सानिध्य में होगी। इसमें सभी पंथों-धर्म के प्रमुख भाग ले कर ‘वन वर्ल्ड फैमिली’ का संकल्प लेंगे। कृष्णा गुरुजी ग्लोबल हीलिंग डे को भारत, मलेशिया, दुबई, अमेरिका और सिएटल में आयोजित कर चुके हैं। इस बार न्यूयॉर्क में आयोजित किया गया है।

हर साल 11 अगस्त को अलग-अलग देश में आयोजित होने वाले इस ग्लोबल हीलिंग डे में सभी धर्म के लोग पूजा, दुआ, अरदास या प्रेयर्स के माध्यम से एक साथ मानव धर्म और विश्व शांति के लिए प्रार्थना करते हैं। अमृत महोत्सव में न्यूयार्क में होने वाले सर्व धर्म प्रार्थना दिवस में भारत अमेरिका के विभिन्न भाग से लोग शरीक होंगे।

न्यूयॉर्क में विभिन्न जगह वृद्ध आश्रम, मंदिरों में स्पर्श चिकित्सा और डिवाइन एस्ट्रो हीलिंग के सेशन होंगे। 15 अगस्त को 75 स्वतंत्रता दिवस पर न्यूयॉर्क ध्वजा रोहण कार्यक्रम में शरीक होंगे। 15 अगस्त को ही कनाडा प्रस्थान करेंगे, जहां 19 अगस्त को डिवाइन एस्ट्रो हीलिंग सेशन में भाग लेंगे।

हर देश के स्वतंत्रता दिवस पर भी कृष्णा मिश्रा गुरुजी ऑनलाइन प्रार्थना आयोजित करते हैं। उसमें विश्व शांति मानव धर्म के साथ उस देश की समृद्धि के लिए प्रार्थना होती है। इनमें श्रीलंका, ग्रेनेडा, नॉर्वे,  कनाडा और अमेरिका प्रमुख है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *