
भारी बारिश के चलते दमोह छतरपुर मार्ग बंद।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मध्यप्रदेश में मानसून की अतिसक्रियता अब मुसीबत बनती जा रही है। प्रदेश की नदियां उफान पर हैं। कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन रहे हैं। दमोह इलाके में बारिश के बाद कई गांव डूब गए हैं। बारिश ने सीएम शिवराज का दमोह दौरा स्थगित करवा दिया है। उमरिया में एक पुल बह गया है तो जबलपुर में लगातार बारिश से हालात बिगड़ रहे हैं।
बरगी के गेट खुलने से नर्मदा उफनी
जबलपुर में लगातार तीन जिनों से बारिश जारी है। बीते 48 घंटे में 13 इंच बारिश दर्ज की गई है। इससे नर्मदा कई इलाकों में खतरे के निशान से ऊपर बहने लगी है। बरगी डैम के 19 गेट खोल दिए गए हैं। हिरण नदी के उफान पर होने के कारण सिहोरा के लखनपुर में पानी भरने लगा था। इसके कारण नदी के किनारे रहने वाले आठ परिवार के लगभग 20 सदस्यों को रेस्क्यू कर पंचायत भवन में शिफ्ट किया गया।
बैतूल में तवा खतरे के निशान के ऊपर
बैतूल में सतपुड़ा डैम के 7 गेट खोले गए हैं। बैतूल जिले के शाहपुर और घोड़ाडोंगरी इलाके में लगातार बारिश के बाद तवा नदी का जलस्तर बढ़ा है। इससे सतपुड़ा डैम लबालब हो गया है। मंडला में लगातार दो दिन बारिश के बाद अब नर्मदा नदी का जलस्तर थोड़ा कम हुआ है। हालांकि नदी अभी भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। गुरुवार रात नर्मदा किनारे निचली बस्तियों में पानी भर गया।
स्कूलों में दो दिनों की छुट्टी
जबलपुर कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने अत्याधिक बारिश के कारण स्कूलों की छुट्टी बढ़ा दी है। शनिवार को भी स्कूल बंद रहेंगे। उमरिया कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य ने भी पांच अगस्त को स्कूलों में अवकाश का आदेश जारी किया है।
उमरिया में हालत खराब
उमरिया जिले में लगातार बारिश हो रही है। जिसकी वजह से नदी नाले उफान पर हैं। शहरों में भी पानी भर गया है, जिसकी वजह से बच्चे स्कूल तक नहीं जा पा रहे हैं। उमरिया कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य ने जिले में अत्यधिक वर्षा एवं जल भराव की स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए जिले के समस्त प्री प्रायमरी से कक्षा 12 तक संचालित सभी शासकीय, अशासकीय और केन्द्रीय विद्यालयो में 5 अगस्त को विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित किया है। आदेश तत्काल प्रभाव से लागू है।
16 जिलों में अतिभारी बारिश की संभावना
अगले 24 घंटों के लिए मौसम विभाग का पूर्वानुमान बता रहा है पन्ना, दमोह, निवाड़ी, दतिया, भिंड, मुरैना, विदिशा, रायसेन जिलों में अतिभारी बारिश हो सकती है। इसके लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं सीहोर, नर्मदापुरम, अशोकनदर, शिवपुरी, नरसिंहपुर, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ जिलों में अतिभारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट दिया गया है।