MP News: Bhupendra Yadav will feel the political pulse in Gwalior-Chambal, will give the mantra of victory by

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


मध्य प्रदेश भाजपा ने मिशन-2023 की तैयारी तेज कर दी है। केंद्रीय मंत्री और पदाधिकारी कार्यकर्ताओं से सीधे फीडबैक लेने बैठक कर रहे हैं। इसी के तहत केंद्रीय मंत्री और चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव शनिवार को ग्वालियर और मुरैना में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे।

विधानसभा चुनाव की रणनीति तैयार करने से पहले प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं के साथ ही केंद्रीय मंत्रियों को संभाग और जिलों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बड़ी बैठकें करने के बाद भूपेंद्र यादव ग्वालियर में संभागीय बैठक में भाग लेंगे। इस बैठक में प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहेंगे। यहां पर पार्टी के मैदानी पदाधिकारियों से सीधे रूबरू होकर फीडबैक लेंगे कि पार्टी की स्थिति कहा मजबूत है और कहां कमजोर है। प्रदेश के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से मिले फीडबैक के आधार पर वरिष्ठ नेता आगामी चुनाव को लेकर रणनीति तैयार करेंगे।

भाजपा कार्यकर्ताओं में नाराजगी

बता दें, ज्योतिरादित्य सिंधिया के आने से ग्वालियर-चंबल अंचल में भाजपा की स्थिति ठीक नहीं है। पार्टी कार्यकर्ताओं में उनकी पूछ परख नहीं होने से नाराजगी है। ऐसे में यादव ग्वालियर-चंबल में नुकसान की भरपाई के लिए कार्यकर्ताओं को विजय मंत्र दे सकते हैं।

यादव, तोमर ने संभागीय बैठकों की रणनीति पर किया मंथन

शुक्रवार को पहले प्रदेश चुनाव प्रभारी यादव और उसके बाद चुनाव प्रबंधन समिति संयोजक तोमर भोपाल आए। इन नेताओं ने प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा समेत अन्य नेताओं की मौजूदगी में संभागीय बैठकों की रणनीति तय की है। इसके साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आगामी चुनाव बैठकों और दौरों को लेकर भी इन नेताओं के बीच चर्चा हुई।

सिंधिया पहले छतरपुर, टीकमगढ़ फिर ग्वालियर जाएंगे

केंद्रीय मंत्री सिंधिया शनिवार को पहले छतरपुर और टीकमगढ़ में विधानसभा क्षेत्रों में पहुंच कर बैठकों में शामिल होंगे। इसके बाद वे ग्वालियर पहुंचेंगे और ग्वालियर चंबल संभाग की बैठकों में शामिल होंगे। इसके पहले तोमर मुरैना जिले के दिमनी और अंबाह में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। उधर, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय शनिवार को रतलाम जिले के रतलाम ग्रामीण एवं सैलाना विधानसभा और केन्द्रीय मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते मंडला जिले के बिछिया विधानसभा में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें