Angry with the administrative reshuffle, Deputy Collector Megha Tiwari resigned, agreed after ADM's advice

डिप्टी कलेक्टर मेघा तिवारी गत 6 महीने से सबलगढ़ एसडीएम के पद पर पदस्थ थीं।
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


प्रशासनिक फेरबदल से नाराज मुरैना की डिप्टी कलेक्टर ने बीते रोज कलेक्टर को अपना इस्तीफा सौंप दिया। डिप्टी कलेक्टर के इस्तीफा देते ही प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया। हालांकि एडीएम की समझाइश के बाद उन्होंने अपना इस्तीफा वापस ले लिया है। 

डिप्टी कलेक्टर मेघा तिवारी गत 6 महीने से सबलगढ़ एसडीएम के पद पर पदस्थ थीं। अभी हाल ही में हुए प्रशासनिक फेरबदल के दौरान जिले को चार नए डिप्टी कलेक्टर मिले हैं। नए अधिकारियों के आमद दर्ज कराते ही कलेक्टर अंकित अस्थाना ने प्रशासनिक सर्जरी करते हुए मेघा तिवारी को सबलगढ़ एसडीएम के पद से हटाकर दिमनी विधानसभा में सहायक रिटर्निंग ऑफिसर (एआरओ) की जिम्मेदारी दे दी। मेघा तिवारी की जगह डिप्टी कलेक्टर वीरेंद्र कटारे को सबलगढ़ का नया एसडीएम बनाया गया है। नई पदस्थापना से नाराज डिप्टी कलेक्टर मेघा तिवारी ने बीते रोज कलेक्टर को अपना इस्तीफा सौंप दिया। डिप्टी कलेक्टर के इस्तीफा देते ही जिला प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया। 

कलेक्टर ने मेघा तिवारी को मनाने की जिम्मेदारी एडीएम सीबी प्रसाद को दी। एडीएम ने शुक्रवार सुबह डिप्टी कलेक्टर से फोन पर चर्चा कर उनको समझाया। एडीएम की समझाइश के बाद उन्होंने अपना इस्तीफा वापस ले लिया है। एडीएम सीबी प्रसाद का कहना है कि डिप्टी कलेक्टर ने लंबी छुट्टी के लिए आवेदन दिया था। चूंकि चुनाव का समय है इसलिए उनको लंबी छुट्टी पर नहीं जाने के लिए कहा गया है। उन्होंने अपना आवेदन वापस ले लिया है। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें