संवाद न्यूज एजेंसी, ललितपुर

Updated Sat, 05 Aug 2023 12:11 AM IST

ललितपुर। बदमाशों ने राह चलते दो बाइक चालकों ग्राम रसोई व सिरसी के पास रोककर मारपीट करते हुए उनके पास से 9700 रुपये छीन लिया। पुलिस ने अज्ञात तीन बदमाशोें के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसपी ने जखौरा पुलिस को छिनैती की घटना का अंजाम देने वाले बदमाशों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिए।

कस्बा जखौरा निवासी प्रमोद कुमार चौरसिया दो अगस्त की देर रात अपने बेटे चैतन्य के साथ बाइक से जखौरा जा रहा था। अभी वह ग्राम रसोई व सिरसी के बीच ही था कि तभी तालाब के पास सड़क पर डंडों से लैस तीन युवकों ने उसे रोक लिया। तीनों युवकों ने उसकी पिटाई कर उसके जेब से 1700 रुपये छीन लिए। इसी दौरान ग्राम बुडेरा निवासी रामनरेश अपनी बाइक से ललितपुर आ रहा था। उसकी बाइक पर उसका बेटा सत्यम और गांव का जयपाल बैठे थे। रामनरेश की भी बाइक को तीनों युवकों ने रोका। डंडे से मारपीट करते हुए रामनरेश की जेब में रखे 8000 रुपये छीन लिए और धमकाते हुए मौके से चले गए। घटना की शिकायत थाना पुलिस से की।

पुलिस ने प्रमोद कुमार की तहरीर पर अज्ञात तीन बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसपी ने घटना को गंभीरता से लेते हुए जखौरा पुलिस को बदमाशों को गिरफ्तार करने के आदेश दिए। थाना जखौरा प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि छिनैती करने वाले बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम लगी हुई है। जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें