संवाद न्यूज एजेंसी, ललितपुर
Updated Fri, 04 Aug 2023 01:08 AM IST
ललितपुर। दो महीने पूर्व बिजली खंभे पर बिजली का तार जोड़ते समय करंट की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हुए युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पिता ने विद्युत विभाग के कर्मचारियों पर आरोप लगाते हुए थाना सौजना को एक शिकायती पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग की है।
विकासखंड महरौनी अंतर्गत ग्राम सडक़ोरा निवासी गंजू करीब दो माह पूर्व गांव में लगे बिजली के खंभे पर चढ़कर बिजली का तार जोड़ रहा था। इसी दौरान बिजली सप्लाई आ गई थी। जिससे गंजू करंट की चपेट में आ गया था और गंभीर रूप से झुलसकर घायल हो गया था। झांसी में चिकित्सकों को गंजू का एक हाथ तक काटना पड़ा था। परिजन कुछ समय पूर्व गंजू को लेकर आ गए थे। बुधवार की रात गंजू की घर पर ही हालत बिगड़ गई। परिजन इससे पहले कि उसे अस्पताल लाते गंजू की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटना के बारे में मृतक के पिता बारे लाल ने बताया कि दो माह पूर्व विद्युतकर्मी उसके गांव आए थे और उसके पुत्र गंजू को बिजली खंभे पर तार जोड़ने के लिए चढा दिया था। इसी दौरान लापरवाही पूर्वक शटडाउन वापिस कर दिया गया था। जिससे गंजू को करंट लगा और वह झुलसकर गंभीर घायल हो गया था। इलाज के अभाव में उसके पुत्र की मौत हो गई। बारेलाल ने थाना सौजना पुलिस को एक शिकायती पत्र दिया जिसमें विद्युत विभाग के अवर अभियन्ता, एसएसओ एवं अन्य कर्मियों को गंजू की मौत का जिम्मेदार ठहराते हुए कार्रवाई की मांग की। वहीं गांव के लोगों ने जिला प्रशासन से मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की मांग की।