ललितपुर। स्वास्थ्य विभाग ने जिला चिकित्सालय सहित तीन सीएचसी पर हेल्थ एटीएम मशीन रखवाई थी। इन मशीनों में कार्ड से होने वाली जांच नहीं हो रही हैं। क्योंकि स्वास्थ्य विभाग ने कार्ड उपलब्ध ही नहीं कराए हैं।
जिला चिकित्सालय में हेल्थ एटीएम मशीन लगाई गई थी, इसमें शरीर की पूरी जांचे होती थी। इनमें बेसिक हेल्थ चेकअप, एल्कोहल, लंग्स, ब्लड, सेल्फ डाइगिनोजिस्ट, आई, ईएनटी, स्कैन, ह्रदय व स्ट्रीप चेकअप सहित इन जांचाें को 10 श्रेणी में डाला गया था। प्रत्येक श्रेणी की जांच करने की पूरी सुविधा इस एक मशीन थी। यह पूर्ण ऑटोमैटिक मशीन है, वर्तमान में इस मशीन से कार्ड वाली जांचे नहीं हो पा रही हैं। क्योंकि स्वास्थ्य विभाग ने कार्ड उपलब्ध नहीं कराए हैं। कार्ड वाली जांचाें मलेरिया, टाईफाइट, डेंगू, एचआइवी आदि जांचे हैं।
जिला अस्पताल व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों से कार्डों की डिमांड मांगी गई है। डिमांड आने बाद शासन को पत्र लिखकर कार्ड मंगाया जाएगा। – डॉ. इम्तियाज अहमद, मुख्य चिकित्सा अधिकारी