संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन
Updated Fri, 04 Aug 2023 01:17 AM IST
उरई। जालौन ब्लॉक के बीआरसी भिटारा में गुरुवार को चिकित्सकों की टीम ने बच्चों की जांच की और उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया। जिला अस्पताल से पहुंची क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट अर्चना विश्वास एवं आई चिकित्सक डॉ. एके पांडे और ऑर्थो चिकित्सक डॉ. दीपक आर्य तथा कान, कान गला रोग विशेषज्ञ बीपी सिंह ने दिव्यांग बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
शिविर में बीईओ जालौन अमर सिंह वर्मा ने अभिभावकों को सरकार से गंभीर दिव्यांग बच्चों को मिलने वाली मदद के बारे में जानकारी दी। जिला समन्वयक समेकित शिक्षा शिवदीन चौधरी ने बताया कि सभी ब्लॉकों में एक स्पेशल एजुकेटर दिव्यांग बच्चों के पढ़ाने और उनके सर्वागींण विकास के लिए काम कर रहा है। शिक्षकों को नोडल टीचर बनाकर दिव्यांग बच्चों की पढ़ाई में मदद की जा रही है। बीआरसी में 50 दिव्यांगों का नामांकन कराया गया। कैंप में नदीगांव ब्लॉक स्पेशल एजुकेटर नीरज पांचाल, रामपुरा ब्लॉक संदीप दीक्षित, कुठौंद ब्लॉक अंकित, माधौगढ़ ब्लॉक से ईश्वरचंद्र पाल,जालौन ब्लॉक से ब्रह्मानंद राजपूत, कोंच ब्लॉक जगतपाल आदि मौजूद रहे।