उरई। कृषि विज्ञान केंद्र की ओर से एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम डकोर ब्लॉक कुकरगांव में किया। जिसमें खरीफ दलहनी फसलों में कीट एवं रोग प्रबंधन के बारे में प्रशिक्षण दिया गया।
फसल सुरक्षा वैज्ञानिक डॉ. मंजुल पांडेय ने किसानों को खरीफ, दलहनी फसलों-अरहर, उर्द एवं मूंग में लगने वाले विभिन्न कीटों, पत्ती लपेटक कीट, फली की मक्खी, शलभ, अरहर का फली बेधक, नीली तितली, माहू, फली भेदक, सफेद मक्खी, माहू के साथ उकठा रोग, अरहर का बांझ रोग, अंगमारी रोग, पीला चित्तवण रोग के बारे में विस्तार से बताया। डॉ. पांडेय ने किसानों को अच्छी गुणवत्ता का कीटनाशक एवं फंफूदी नाशक के साथ छिड़काव के समय सावधानियों के बारे में अवगत कराया। कृषि रसायनों को खरीदते समय, भंडारण एवं रखरखाव के समय घोल तैयार करते समय, छिड़काव करते समय, छिड़काव के बाद की सावधानियों के साथ प्राथमिक उपचार के बारे में भी विस्तृत चर्चा की। प्रशिक्षण में 35 किसान और महिलाओं ने प्रतिभाग किया। (संवाद)