संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन
Updated Sat, 05 Aug 2023 01:40 AM IST
उरई। स्वरोजगार के लिए युवक व युवतियों को चार माह का प्रशिक्षण किया जाएगा। टेलरिंग व नर्सिंग में प्रशिक्षण के इच्छुक युवक-युवतियां 25 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
उपायुक्त उद्योग प्रभात यादव ने बताया कि जिले के 18 से 45 वर्ष तक की आयु के कक्षा-आठ पास अनुसूचित जाति, जनजाति के व्यक्तियों को स्वरोजगार के लिए चार माह का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसमें पुरुषों को टेलरिंग ट्रेड और महिलाओं को नर्सिंग ट्रेड का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के बाद प्रमाणपत्र, मानदेय एंव टूलकिट भी विभाग की ओर से दी जाएगी। प्रशिक्षण प्राप्त करने का इच्छुक व्यक्ति अपना आवेदन 25 अगस्त तक आनलाइन कर सकता है। आवेदन करते समय आयु प्रमाणपत्र, फोटो, हस्ताक्षर, निवास प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र, बैंक पास की प्रति के साथ-साथ अन्य आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे। आवेदक द्वारा अथवा उसके परिवार के किसी भी सदस्य को योजना में केवल एक बार ही लाभ दिया जाएगा।