
INDORE NEWS
– फोटो : अमर उजाला, इंदौर
विस्तार
घर में तीसरी मंजिल पर सो रहे एक बच्चे के पास सांप को घूमते देखा तो मारकर फेंक दिया। बच्चे के शरीर पर देखा भी कि कहीं उसे सांप ने काटा तो नहीं। बच्चा नार्मल भी था। फिर बच्चे को भी सुला दिया और परिजन भी सो गए। सुबह उठकर देखा तो बच्चे के मुंह से झाग आ रहा था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
घटना कनाड़िया गांव के शुजालपुर की है। यहां पर पांच साल का अंकुर गांव में ही स्थित घर की तीसरी मंजिल पर पलंग पर सो रहा था। सुबह चार बजे परिजन को उसके पलंग पर सांप चढ़ा दिखा। परिजन ने सांप को तुरंत मार दिया। अंकुर के शरीर पर सांप के काटने के किसी प्रकार के निशान नहीं थे जिसके चलते परिजन निश्चिंत हो गए और उसे सुला दिया।
सुबह पता चला सांप के काटने का
सुबह जब परिजन की नींद खुली तो अंकुर के मुंह से झाग आ रहा था। परिजन तुरंत उसे पास के अस्पताल ले गए। अंकुर की गंभीर हालत को देखते हुए वहां से उसे इंदौर में एमवाय रैफर कर दिया गया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।