Lover refused to marry, then girlfriend hanged herself, also messaged her friend

सांकेतिक फोटो
– फोटो : SOCIAL MEDIA

विस्तार


इंदौर में एक युवती ने अपने प्रेमी द्वारा शादी से इनकार किए जाने के कारण आत्महत्या कर ली। युवती ने फांसी लगाने से पहले अपनी सहेली को मैसेज किया। जिसमें उसने लिखा कि वह तनाव में है और अपनी जिंदगी समाप्त कर रही है। युवती का मोबाइल पुलिस ने जब्त कर लिया है।

इंदौर के खजराना क्षेत्र में रहने वाली अब्शिरा पिता आजम ने बुधवार रात को फांसी लगा ली। वह एक परिचित युवक को चाहती थी। युवक भी उसे पसंद करता था। दो दिन पहले युवती ने युवक को बताया कि वह उससे शादी करना चाहती है, लेकिन युवक ने इनकार कर दिया। इससे अब्शिरा दुखी हो गई और खुद को कमरे में कैद कर लिया।

इसके बाद उसने अपनी एक सहेली को मैसेज किया कि वह बहुत तनाव में है और फांसी लगा रही है। उसकेे पिता की किराने की दुकान है। जब उसने फांसी लगाई तो माता-पिता किराने की दुकान पर थे। वे घर पहुंचे तो बेटी को फांसी के फंदे पर लटके देखा। उन्होंने पड़ोसियों की मदद से बेटी को फांसी के फंदे से उतारा और पुलिस को सूचना दी।

 

पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। कमरे से कोई सुसाइट नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस ने अब्शिरा का मोबाइल जब्त कर लिया है। जल्दी ही युवती की सहेली के बयान भी पुलिस लेगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें