East Zone will get new road, Tilak Nagar to Ring Road route approved, 680 flats distributed by corporation

बैठक में कई कामों को मंजूरी दी गई है।
– फोटो : amar ujala digital

विस्तार


इंदौर के पूर्वी क्षेत्र को एक नई सड़क की सौगात मिलेगी। तिलक नगर से रिंग रोड़ तक सड़क निर्माण की मंजूरी नगर निगम ने दी है। श्रीकृष्ण स्कूल से गोयल नगर तक आधे किलोमीटर के हिस्से में यह सड़क बनेगी। इसकी चौड़ाई 60 फीट रहेगी। महापौर परिषद ने सड़क निर्माण के लिए ढाई करोड़ रुपयेे की मंजूरी दी है। इस सड़क के बनने के कनाडि़या रोड से ट्रैैफिक का दबाव कम हो जाएगा। तिलक नगर से रिंग रोड तक भी वाहन जा सकेंगे।

सड़क के लिए बाधक हिस्सों को भी हटाना होगा। भविष्य मेें इस सड़क का विस्तार भी हो सकता है। पीएब्लूडी की जमीन से एक लिंक रोड ग्रेटर कैलाश रोड तक जोड़ा जा सकता हैै। बैठक में मेधावी छात्रों को ई बाइक, लेपटॉप व सायकल देने की मंजूरी दी गई। जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से एमपी बोर्ड परीक्षा में मेरिट में आने वाले विद्यार्थियों को इन्हें सौंपा जाएगा। इसके अलावा भंवरकुआं चौराहे से आई.टी. पार्क चौराहे तक और तेजाजी नगर अण्डरपास से पुष्पकुंज हास्पिटल तक स्टार्म वॉटर लाईन डालने की मंजूरी भी दी गई।

प्रधानमंत्री आवास योजना के 680 हितग्राहियों को फ्लैट आवंटित किए। श्रमिक क्षेत्र में सोमनाथ की नई चाल का नाम बदलकर सोनाथ नगर किया गया। रेडिसन चौराहेे पर योद्धा वीर हरिसिंह नलवा की प्रतिमा लगाने और सत्यसांई चौराहा पर संत शिरोमणि श्री सेवालाल महाराज की प्रतिमा स्थापित करने की स्वीकृति प्रदान की गई।

फिर खुदेगी एमआर-9 सड़क

महापौर परिषद बैठक मेें अनोप टॉकिज चौराहे से आईटीआई चौराहा तक पुरानी ड्रेनेज लाइन के स्थान पर नई ड्रेनेज डालने के काम को मंजूरी दी गई। इस लाइन से नंदानगर,बजरंग नगर,कारस देव नगर, अनुदेशक नगर, क्लर्क नगर कालोनी की गलियों की लाईनों को जोड़ा जाएगा। इस कार्य पर आठ करोड़ रुपये की राशि खर्च होगी। दस साल पहले ही इंदौर विकास प्राधिकरण ने एमआर-9 सड़क का निर्माण किया था। अब फिर ड्रेनेज लाइन डालने के लिए सड़क को खोदा जाएगा।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें