commissioner Mal singh Bhaydiya action hospital my mth

अस्पताल में डाक्टरों से बातचीत करते कमिश्नर।
– फोटो : अमर उजाला, इंदौर

विस्तार


संभागायुक्त मालसिंह भयड़िया पदभार संभालने के बाद पहले दिन से एक्शन में हैं। बुधवार को उन्होंने एमवायएच में दौरा किया और सीट पर न मिलने वाले आठ डाक्टरों को नोटिस दिया। इसके बाद आज एमटीएच हॉस्पिटल का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई चिकित्सक अपने कर्तव्य स्थल से अनुपस्थित पाए गए। इसके साथ ही संभागायुक्त द्वारा जानकारी मांगी जाने पर अपूर्ण जानकारी देने, रिकॉर्ड का विधिवत संधारण नहीं करने, मेडिसिन एवं अन्य सामाग्रियों की आमद एवं वितरण पंजी विधिवत संधारित नहीं करने जैसी कई खामियां पाई गई। इस पर संभागायुक्त द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधितों के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। 

डीन ने जारी किया नोटिस

संभागायुक्त के निर्देश पर महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के डीन डॉ. संजय दीक्षित ने संबंधित चिकित्सकों एवं कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है तथा दो दिवस में अपना स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए हैं। अस्पताल के जिन चिकित्सकों/कर्मचारियों को नोटिस जारी किया गया है उनमें आयुष्यमान मित्र सुमन भारती, आर.एस.ओ. डॉ.रोहिणी, आर.एस.ओ. डॉ. रिया, कॉर्डिनेटर पारुल जैन, लैब टेक्नीशियन अनुपम डिकैम्प, सहायक प्राध्यापक डॉ.एस.एन. लहरिया, कंप्यूटर ऑपरेटर अजय, आर.एस.ओ. एवं प्रभारी रेस्ट रूम डॉ. दीपक तिवारी तथा नर्सिग ऑफीसर सुनीता शामिल है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें