
महाकाल का पूजन करते नेपाली बाबा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जगत कल्याण की कामना को लेकर परम तपस्वी आत्मानंद नेपाली बाबा गुरुवार को बाबा महाकाल के दरबार में पहुंचे। यहां उन्होंने गर्भगृह में पहुंचकर महादेव का पूजा कर अभिषेक किया। नेपाली बाबा ने महाकाल से सभी के निरोगी रहने की कामना की। सभी लोग धर्म से जुड़े रहे। भारत विजेता रहे और सभी संपन्नता को प्राप्त करें, यही मेरी कामना है।
गुरुवार की सुबह नेपाली बाबा विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने सबसे पहले कोटि तीर्थ स्थित श्री कोटेश्वर महादेव का पूजन अर्चन किया और इसके बाद श्री महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में पहुंचकर बाबा महाकाल का रुद्राभिषेक कर धर्मलाभ अर्जित किया। गर्भगृह में पूजन-अर्चन करने के बाद नेपाली बाबा कुछ देर नंदी हॉल में भी महाकाल की भक्ति में लीन नजर आए। हॉल में बैठकर बाबा ने ओम नमः शिवाय का जाप किया।
मंदिर में पूजन-अर्चन करने के बाद नेपाली बाबा ने मीडिया से कहा कि एक तो श्रावण मास और ऊपर से अधिक मास इस संयोग में यदि भगवान शिव से सच्चे मन से जो भी मांगा जाता है, महादेव उसे जरूर करते हैं। इसीलिए आज मैं बाबा महाकाल के दरबार में जगत कल्याण की भावना लेकर आया हूं। जहां मैंने भगवान का पूजन-अर्चन किया है। नेपाली बाबा ने कहा कि महाकाल के दर्शन करने के पहले में बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने भी जा चुका हूं। मेरी यही कामना है, कि भारत विजेता रहे के साथ संपन्न हो और भारत का प्रशासक हमेशा विजेता रहे।
श्री महाकालेश्वर मंदिर में पूजन-अर्चन करने के बाद नेपाली बाबा अंकपात मार्ग स्थित खाकी अखाड़ा पहुंचे। यहां उन्होंने अपने अनुयायियों को आशीर्वचन देने के साथ ही आशीर्वाद प्रदान किया। वर्ष भर में एक बार नेपाली बाबा उज्जैन जरूर आते हैं, जहां वे अपने भक्तों को आशीर्वाद प्रदान करते हैं।