Court dismisses stay, Corporation removes illegal factories and constructions from Simhastha area's land

उज्जैन में सिंहस्थ भूमि पर अवैध अतिक्रमण हटाए गए।
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


उज्जैन में सिंहस्थ क्षेत्र की भूमि से अवैध कारखाने और निर्माण हटाए गए हैं। निगम ने ये कार्रवाई कोर्ट से स्टे खारिज किए जाने के बाद की है। 

बता दें कुछ समय से बड़नगर रोड़ स्थित दांडी आश्रम के पास 10 से 12 की संख्या में बड़े गोदाम एवं कारखाने सिंहस्थ क्षेत्र की भूमि पर संचालित किए जा रहे थे। उक्त अवैध निर्माणों को पूर्व में भी हटाने के निर्देश देते हुए कुछ दिन की मोहलत दी गई थी। समय अवधि पूर्ण होने के पश्चात नगर निगम द्वारा पूर्व में अवैध कारखाने और निर्माण कार्यों को हटाने की कार्यवाही प्रारंभ की गई थी, जिसमें से कुछ अवैध कारखाने एवं गोदाम को निर्माण करने वाले व्यापारियों के द्वारा न्यायालय में स्टे के लिए अपील की गई थी। इसके मामले मे न्यायालय द्वारा उक्त अपील को खारिज करते हुए स्टे को भी शून्य कर दिया था। 

गुरुवार को निगम द्वारा जेसीबी के माध्यम से शेष बचे दो अवैध कारखाने जिसमें अजीज भाई, रशीदा बी एवं रईस खान द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमणों को हटाने की कार्रवाई की। 

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *