
माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल (फाइल फोटो)
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) ने वर्ष-2024 की दसवीं-बारहवीं की परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर दिया है। प्रदेश में नवंबर में विधानसभा चुनाव और अगले साल अप्रैल के बाद होने वाले लोकसभा चुनाव के चलते अभी से परीक्षा कार्यक्रम जारी किया है। अभी तक यह कार्यक्रम जनवरी माह में जारी होता था। हाईस्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा पांच फरवरी से शुरू होंगी और 28 फरवरी को समाप्त हो जाएंगी। वहीं हायर सेकंडरी सटिफिकेट परीक्षा 6 फरवरी से आरंभ होगी और 5 मार्च को संपन्न होंगी।
शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण पत्रोपाधि परीक्षा (पीटीआई) प्रथम वर्ष की परीक्षा 5 फरवरी से और द्वितीय वर्ष की परीक्षा 7 फरवरी से शुरू होगी। विद्यालय पूर्व शिक्षा में डिप्लोमा (डीपीएसई) प्रथम वर्ष की परीक्षा 5 फरवरी से और द्वितीय वर्ष की परीक्षा 7 फरवरी से शुरू होंगी। परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार, कक्षा दसवीं-बारहवीं दोनो कक्षाओं का पहला पेपर हिंदी का रहेगा।
विद्यार्थियों को परीक्षा कक्ष में सुबह 8 बजे तक उपस्थित होना अनिवार्य होगा। परीक्षा शुरू होने के निर्धारित समय से 15 मिनट पूर्व के पश्चात किसी विद्यार्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। नियमित विद्यार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाएं उनके स्कूल में 5 मार्च 2024 से 20 मार्च 2024 एवं स्वाध्यायी विद्यार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाएं उन्हे आवंटित परीक्षा केंद्र पर 6 फरवरी 2024 से 5 मार्च 2024 के बीच संचालित की जाएंगी।