MP News: Kamal Nath targeted the BJP regarding the Haryana riots, said – the illusion of deceit vanishes like

पूर्व सीएम कमलनाथ (फाइल फोटो)
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले पीसीसी चीफ कमलनाथ ने भाजपा पर हरियाणा की घटना को लेकर बड़ा हमला बोला है। पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा कि  भाजपा और उसके संगी-साथी सामाजिक सोच को हिंसक बनाने की चाहे जितनी कोशिश कर लें लेकिन देश के हृदय में कांग्रेस का दिया ‘अहिंसा और भाईचारे का सिद्धांत’ हमेशा धड़कता रहता है।

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बुधवार को सोशल मीडिया पर लिखा कि भाजपा और उसके संगी-साथी सामाजिक सोच को हिंसक बनाने की चाहे जितनी कोशिश कर लें लेकिन देश के हृदय में कांग्रेस का दिया ‘अहिंसा और भाईचारे का सिद्धांत’ हमेशा धड़कता रहता है। हिंसक लोग कुछ समय के लिए लोगों को भटका तो सकते हैं, लेकिन छल का छलावा, एक-न-एक दिन धुंध की तरह मिट ही जाता है। भाजपा देश को हिंसा में झोंककर नैतिक रूप से पहले ही पराजित हो गयी है। भाजपा याद रखे नैतिक हार आखिरकार राजनीतिक हार की ओर ही ले जाती है। उन्होंने कहा कि ऐसी विध्वंसकारी ताकतें ‘अमृतकाल’ का नाम इसलिए लेती हैं क्योंकि वो अपने कुकृत्यों की वजह से खुद अमर नहीं हो सकती हैं।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *