MP News: 252 police officers transferred, 11 DSPs sent out of Bhopal, 12 posted

वल्लभ भवन- भोपाल
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


प्रदेश में इस वर्ष के अंत में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। एक स्थान पर तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा करने वाले और स्थानीय नेताओं से पटरी नहीं बैठा पाने वाले अधिकारियों के तबादले किए जा रहे हैं। गुरुवार को गृह विभाग ने राज्य पुलिस सेवा के डीएसपी स्तर के 252 अधिकारियों के तबादले किए हैं। कई अधिकारियों को अलग-अलग जिलों से भोपाल भेजा गया है, जबकि 11 से अधिक अधिकारियों को भोपाल से अन्य जिलों में पदस्थ किया गया है।

हॉकफोर्स और एसटीएफ में अपना निर्धारित कार्यकाल पूरा करने वाले अधिकारियों के भी तबादले किए गए हैं। जारी आदेश के अनुसार डीएसपी मुख्त्यार कुरैशी को पुलिस मुख्यालय से सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) जहांगीराबाद, राकेश बघेल को पुलिस मुख्यालय से एसीपी हनुमानगंज, अनिता प्रभा शर्मा को एसीपी निशातपुरा, अजय वाजयेपी एसीपी यातायात इंदौर से एसीपी जोन-1 यातायात भोपाल, निहित उपाध्याय एसीपी शाहजहांनाबाद, विलास वाघमारे पीटीआरआई से एसीपी जोन-2-3, यातायात, मधुकर चौकीकर डीएसपी यातायता जबलपुर से एसीपी यातायात भोपाल, रजनीश कश्यपत हॉकफोर्स से एसीपी मिसरोद, अंकिता खातरकर जबलपुर से एसीपी गोविंदपुरा, अंजली रघुवंशी अजाक सीहोर से एसीपी चूनाभट्टी, अनुरक्ति सबनानी साबर से एसीपी अपराध, भोपाल, राजेश्वरी कौरव एसीपी आमसूचना भोपाल, संजय कोच्छा एसीपी न्यायालयीन, नगरीय पुलिस भोपाल और पंकज दीक्षित एसडीओपी सांवेर से एसडीओपी बैरसिया बनाया गया है। मुख्त्यार कुरैशी, पंकज दीक्षित, अजय वाजपेयी, विलास वाघमारे और मधुकर चौकीकर पहले भी भोपाल में अलग-अलग स्थानों में पदस्थ रहे हैं।

उमेश तिवारी सिंरोंज, बिट्टू शर्मा डीएसपी रेल

भोपाल में वर्षों से पदस्थ रहे डीएसपी स्तर के 11 अधिकारियों को भोपाल से बाहर भेजा गया है। भोपाल जिले से बाहर पदस्थ किए गए अधिकारियें में शाहजहांनाबाद एसीपी उमेश तिवारी को एसडीओपी सिरोंज, सुरेश दामले को  एसडीओपी बरेली, अंतिमा समाधिया को जबलपुर, आदित्य तिवारी को बालाघाट, रामदयाल मिश्रा को लोकायुक्त, संतोष शुक्ला को डीएसपी  जबलपुर, विनोद पाण्डेय को डीएसपी उज्जैन, मनोज खत्री को इंदौर, बिट्टू शर्मा भटेले को एसीपी क्राइम से डीएसपी रेल, अमित मिश्रा को सीएसपी पीथमपुर, संजय पवार को भोपाल से इंदौर भेजा गया है। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *