संवाद न्यूज एजेंसी, ललितपुर
Updated Thu, 03 Aug 2023 12:22 AM IST
ललितपुर। थाना नाराहट अंतर्गत ग्राम उमरिया डोंगरा हाल शहर के मोहल्ला चौकाबाग निवासी भगवत सिंह ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र दिया। पत्र में बताया कि उनका 11 वर्षीय पुत्र कृष्ण प्रताप सिंह एक निजी विद्यालय में कक्षा छह में पढ़ता है। 31 जुलाई की दोपहर स्कूल की शिक्षिका उनके बच्चे को किताबें दिलाने के बहाने कमरे में ले गई। यहां पर एक शिक्षिका व दो अन्य युवक पहले से मौजूद थे। यहां कृष्ण प्रताप से अकारण मारपीट की और 20 हजार रुपये चोरी करने की बात कबूल करने को कहा। यही नहीं मना करने पर धमकी भी दी।
पिटाई के डर से कृष्ण प्रताप ने चोरी की बात कबूल की। इसका वहां मौजूद अन्य दो लोगों ने वीडियो बना लिया। मुकदमा दर्ज कराने की धमकी देते हुए कमरे में बंद किए रहे। दो बजे तक जब पुत्र घर नहीं पहुंचा तो कृष्ण प्रताप की बहन स्कूल पहुंची। यहां स्कूल वालों ने चोरी की बात बताई और 20 हजार रुपये लेकर आने को कहा। पुत्री ने मां को पूरी बात बताई। स्कूल वालों ने डायल-112 पुलिस को सूचना देकर बुला लिया। उसके एक रिश्तेदार स्कूल पहुंचे और पुलिस के सामने 20,175 रुपये दिए। इसके बाद स्कूल वालों ने बच्चे का नाम काटकर टीसी दे दी। पत्र में पीड़ित पिता ने कार्रवाई की मांग की।