संवाद न्यूज एजेंसी, ललितपुर

Updated Fri, 04 Aug 2023 01:13 AM IST

तालबेहट। कोतवाली अंतर्गत ग्राम ककडारी निवासी एक शातिर दिमाग युवक ने अपने सगे साले और अन्य रिश्तेदारों के खाते खुलवाकर उनके खातों से एक ही दिन में लाखाें रुपये की जमा निकाल डाली। जानकारी के बाद खाताधारकों के होश उड़ गए उन्होंने बैंक जाकर अपने खाते बंद करवाए। खाताधारकों ने पुलिस अधिकारियों को शिकायती पत्र देकर उनके साथ ठगी करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

कोतवाली अंतर्गत ग्राम ककड़ारी हॉल निवासी भोपाल के एक युवक ने कुछ माह पहले कोतवाली तालबेहट अंतर्गत ग्राम बुदावनी और मऊ निवासी सगे साले अन्य रिश्तेदारों के नाम आसान किस्तों में बैंक ऋण दिलाने के नाम पर खाते खुलवाए। खाते खुलवाने के बाद उसने उनकी आईडी और पासवर्ड अपने पास रख लिए। कुछ दिन बाद जब पीड़ितों ने उससे ऋण के बारे में पूछा तो आरोपी उन्हें गुमराह करता रहा। बाद में पता चला कि उन लोगों केे खातों से एक दिन में लाखों रुपये की जमा निकासी हो रही है। जबकि हम लोगों ने कहीं भी तरह का जमा निकासी नहीं की। क्योंकि खातों की आईडी और पास वर्ड आरोपी के पास थे।

जानकारी के बाद वह लोग बैंंक आए और अपनी आपबीती सुनाती हुई खाते बंद करवाए। पीड़ित जितेंद्र, कृष्णपाल,भगवत, पूजा, सोनम और आशमा ने पुलिस अधिकारियों को शिकायती पत्र देकर पूरे मामले की जांच कराते हुए साइबर ठगों पर कार्रवाई करने की मांग की है। सूत्रों की माने तो उक्त मामले में दिल्ली में साइबर ठगी का मामला दर्ज हुआ है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें