ललितपुर। नूंह और गुरुग्राम के सोहना में विश्व हिंदू परिषद की शोभायात्रा पर हमले के विरोध में बुधवार को विहिप व बजरंग दल के संयुक्त तत्वावधान में घंटाघर पर विरोध-प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने वालों का पुतला फूंकते हुए सह प्रांत संयोजक शुभम कौशिक ने कहा कि इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विहिप नेताओं ने सरकार से मृतकों के परिजनों को एक-एक करोड़ और घायलों को 20-20 लाख रुपये देने की मांग की। घटना में जो बसें और गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुईं हैं उसकी जिम्मेदारी सरकार को लेने की बात कही गई है।
विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय संयुक्त महामंत्री के आह्वान पर आयोजित विरोध-प्रदर्शन में बजरंग दल के प्रांत सह संयोजक शुभम कौशिक ने कहा कि सावन में प्रतिवर्ष किसी भी सोमवार को मेवात के अंदर भगवान शंकर का आशीर्वाद लेने के लिए महाभारत कालीन पांच मंदिरों में श्रद्धालु जाते हैं। मंगलवार को करीब 20-25 हजार लोग पहुंचे हुए थे। यात्रा शुरू हुए अभी 15 मिनट भी नहीं हुए कि, उन पर उपद्रवियों ने गोलियां व पत्थर बरसाते हुए आगजनी शुरू कर दी। कारों, बसों और अन्य वाहनों को आग लगानी और जो सामने दिखा उन पर गोलियां बरसनी शुरू हो गई। दो लोगों को गोलियां लगीं। लगभग सारे वाहन जला दिए या तोड़ दिए गए।
जिला मंत्री रामेश्वर मालवीय ने कहा कि चारों तरफ से घेराबंदी हो गई थी जगह जगह यात्री घिरे पड़े थे कहीं मंदिरों, तो कहीं पुलिस चौकियों में शरण ली और उन मंदिरों में और चौकियों पर भी हमले किए गए। जिलाध्यक्ष नवल सोनी ने आरोप लगाया कि इस घटना के जिम्मेदार वे लोग हैं जो इन दंगाइयों को भड़काते हैं। उनके भड़काने के कारण ही मोहर्रम और रामनवमी पर हमले होते हैं। अन्य कितने लोग बलिदान हुए हैं उनका पता लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पूरे मेवात क्षेत्र को सील करके कांबिंग कराकर एक-एक को पकड़कर सख्त से सख्त सजा दिलवाने की मांग की।
0000
प्रदर्शन में ये रहे मौजूद
प्रांत मार्गदर्शक मंडल सुधांशु शेखर हुदैत, भरत रिछारिया, रामगोपाल नामदेव, मनीष श्रीवास्तव, नगर संयोजक बजरंग दल संजय सेन, प्रमोद साहू, जिला संयोजक बजरंग दल विजय बजरंगी, बृजेंद्र सिंह गौर, संजय जैन, राजू सेठ,भगवत सिंह बुंदेला, डॉ. प्रबल सक्सेना, भरत वैद्य, अमित सोनी, दीपेश चौरसिया, राहुल झा, संजू बाबा, राजा झा, अमित खटीक, राम चरण वर्मा, अनिकेत खटीक, अमित खटीक, अनुज राजपूत, मौसम राजपूत, ऋषि सोनी, निखिल जोशी, सुमित खटीक, आयुष साहू, अंश वाल्मीकि, शुभ साहू, विकास परिहार आदि।