ललितपुर। नौकरी का झांसा देकर डेढ़ लाख रुपये हड़पने और फर्जी नियुक्ति-पत्र देकर काम कराना व वेतन मांगने पर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आने पर पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर नामजद तीन आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया है।
शहर के मोहल्ला रामनगर निवासी नीरज ने न्यायालय को दिए प्रार्थना-पत्र में बताया कि फरवरी 2022 को उसकी मुलाकात अनिल अहिरवार निवासी पठापुरा, राजेश कुमार निवासी नेहरू नगर से हुई। उन्होंने बताया कि वह रेलवे में नौकरी लगवाने के एवज में पांच लाख रुपये मांगे। उसने डेढ़ लाख रुपये देकर बाकी के रुपये नौकरी लग जाने के बाद देने को कहा।
दोनों आरोपी उसे आगरा ले गए। यहां सलेवेंद्र सिंह निवासी 13ए डिफेंस कॉलोनी आगरा ने 18,900 रुपये प्रतिमाह के वेतन पर डीआरएम ऑफिस में असिस्टेंट के पद पर काम करने की बात कही। 25 मार्च 2022 को नियुक्ति पत्र दिया। 12 अप्रैल 2022 को आगरा फोर्ड रेलवे स्टेशन में करीब तीन माह उससे काम कराया। इस बीच आरोपियों ने उससे रेलवे विभाग में काम करने वाले इच्छुक युवकों की भी नौकरी लगवा देने की बात कही।
इस पर उसने अपने मिलने जुलने वाले एक दर्जन से अधिक युवकों से मुलाकात करवाई। आरोपियों ने इन सभी से भी 5-8 लाख रुपये लिए तथा आरोपियों ने उन सभी को भी नियुक्त पत्र दिया। इस दौरान तीन माह काम करने के बाद भी उसे वेतन नहीं दिया। जब उसने वेतन मांगा तो आरोपियों ने गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। घटना की शिकायत पुलिस से की गई। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की। इस पर पीड़ित ने न्यायालन की शरण ली। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।