ललितपुर। पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुस्ताक अहमद ने बृहस्पतिवार को थाना जखौरा का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने फरियादियों की शिकायतों का शत-प्रतिशत निस्तारण करने का आदेश दिया। वहीं थाने में रखे शस्त्रों के रखरखाव और शस्त्रों की नियमित साफ-सफाई रखने को कहा। निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय में महिला हेल्पडेस्क के रजिस्ट्ररों को बेहतर रखरखाव, थाना परिसर की नियमित साफ-सफाई, हवालात, मेंस, आरक्षी बैरक और थाना कार्यालय, कंप्यूटर कक्ष, महिला हेल्पडेस्क, सीसीटीवी कैमरे आदि का निरीक्षण किया। इसके साथ ही मुकदमों से संबंधित मामलों का विधिक निस्तारण शस्त्रों की नियमित साफ-सफाई रखने, थाने में लंबित विवेचनाओं का गुण दोष के आधार पर विधिक निस्तारण,
तहसील दिवस, थाना समाधान दिवस में न्यायालय से प्राप्त शमन, नोटिस, शिकायती और प्रार्थना पत्रों, आईजीआरएस आदि का समय से निस्तारण करने और वांछित वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी, अवैध शराब मादक पदार्थो और पशु तस्करी पर अंकुश लगाए जाने के निर्देश दिए। थाने में आने वाले फरियादियों की शिकायतों का शत-प्रतिशत निस्तारण करने को कहा। शासन द्वारा चलाए जा रहे अभियान मिशन शक्ति, ऑपरेशन कन्वेक्शन, ऑपरेशन दृष्टि, आदि को रूचि लेकर सफल बनाने के लिए निर्देश दिए। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी सदर अभय नारायण राय, प्रभारी निरीक्षक जखौरा अशोक कुमार वर्मा सहित थाने के अधिकारी और कर्मचारीगण मौजूद रहे।