संवाद न्यूज एजेंसी, ललितपुर

Updated Fri, 04 Aug 2023 12:59 AM IST

ललितपुर। ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड ने विकास भवन के सभागार में जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें ग्राम पंचायतों में जैम पोर्टल में होने वाली खरीद के विषय में जानकारी दी गई। सीएससी राज्य प्रमुख अतुलित राय ने कहा कि डिजिटल इंडिया के साथ ग्राम पंचायत स्तर पर कार्य कर रहे वीएलई को और सशक्त बनाया जा रहा है। सरकार ने जैम पोर्टल पर प्रत्येक ग्राम पंचायत को रजिस्टर होना अनिवार्य कर दिया है। वीएलई पोर्टल के माध्यम से ग्राम पंचायत में जो भी खरीद होगी उसकी सप्लाई कर सकता है। बैंकिंग क्षेत्र में सहभागिता करके निचले स्तर तक पहुंच बन चुकी है। गांव के मनरेगा मजदूर तक को बैंक नही जाना पड़ता है। उसे अपने गांव में ही मजदूरी का रुपया फिंगरप्रिंट के माध्यम से मिल जाता है। जिससे उसके समय की बचत होती है। इस अवसर पर अजय चौबे, गौरव खन्ना, मनमोहन यादव जुवैर अहमद, मोहम्मद अंसार, संजीव कुमार , अंकित अवस्थी , नरेश , आनंद गोस्वामी, अंकित जैन, देवेंद्र कुमार, मुकेश कुमार, अजय साहू मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें