संवाद न्यूज एजेंसी

उरई। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने कलेक्ट्रेट सभागार में विभागीय बिन्दुवार समीक्षा बैठक कर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। डीएम चांदनी सिंह ने राज्यपाल को जिले में हुए विकास कार्यों को बताया।

उन्होंने बताया कि जनपद में हैंडमेड पेपर, ओ.डी.ओ.पी. जी.आई. टैग मिला है। हैण्डमेड पेपर आधारित उत्पाद- कैरी बेग, फोल्डर, लिफाफा, डायरी, गिफ्ट पैक, पैन फोल्डर आदि का उत्पादन किया जाता है। जिससे स्वयं सहायता समूह की सदस्यों को 7000-8000 तक एक माह में मुनाफा होता हैं।

जिले में स्मार्ट सिटी उरई में कराए गए कार्यों के बारे में बताया कि नगर के मुख्य मार्गों पर स्ट्रीट लाइट के माध्यम से प्रकाश की व्यवस्था कराई गई। नगर के प्रमुख चैराहों का चैड़ीकरण व सुंदरीकरण भी कराया गया। उरई नगर में दो प्रमुख स्थलों पर चुर्खी बाईपास व स्टेशन रोड पर अव्यवस्थित कूड़ा डाला जाता था। उन स्थानों का सुंदरीकरण कराया गया।

स्टेशन रोड की साइट पर फैंसी लाइट, मैट ग्रास, खजूर आदि के पौधे लगाकर बुंदेलखंड की पहचान है, उरई हमारी शान है की थीम के साथ एक बड़ा पार्क बनाया गया। जिले में अमृत सरोवर का चयन करते हुए 153 अमृत सरोवरों का निर्माण पूर्ण कराया गया जिसमें 15 अगस्त 2022 तक 119 अमृत सरोवरों का पूर्ण कराकर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण कराया गया।

गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2023 के अवसर पर 141 अमृत सरोवरों पर ध्वजारोहण कराया जायेगा। वित्तीय वर्ष के अंत तक 153 अमृत सरोवरों को पूर्ण कराया गया हैं। इन कार्यों की राज्यपाल ने सराहना की है। इसके बाद आज पानी में अनुदानित महाविद्यालयों के प्रबंधन के साथ बैठक की। बैठक में डीएम चांदनी सिंह, एसपी ईराज सीडीओ भीमजी उपाध्याय, आदि मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें