जिले के दौरे पर आईं राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने मेडिकल कॉलेज में व्यवस्थाओं का लिया जायजा
फोटो-30-मेडिकल कॉलेज में मरीज से हालचाल लेतीं राज्यपाल आनंदी बेन पटेल। सूचना विभाग।
संवाद न्यूज एजेंसी
उरई। जिले के दौरे पर आईं राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने स्वास्थ्य केंद्रों में मरीजों को बेहतर चिकित्सकीय सेवाएं देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इलाज में लापरवाही न बरती जाए। बुधवार दोपहर मौसम में खराबी के कारण राज्यपाल का हेलिकॉप्टर लखनऊ से उड़ान नहीं भर सका। इस पर वह कार से दोपहर 12 बजे उरई पहुंची।
सबसे पहले राज्यपाल ने मेडिकल काॅलेज के बालरोग इमरजेंसी, नवजात, ओपीडी व महिला वार्ड का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं। इस दौरान आयुष्मान योजना के तहत इलाज करा रहे एक मरीज ने अस्पताल में पैसे लेने की शिकायत भी की। इस दौरान क्षय रोग से पीड़ित मरीजों के परिजनों से हालचाल जाना। साथ ही 20 पीड़ित के परिजनों को पोषण किट वितरित की।
उन्होंने कहा कि क्षय रोग खत्म करने में सभी की भागीदारी जरूरी है। उन्होंने कहा कि क्षय रोगियों को गोद लेकर उनकी इलाज में मदद करें। राज्यपाल ने लाभार्थियों को 50 गोल्डन कार्ड वितरित किए। उन्होंने कहा कि योजनाओं का लाभ पात्रों को अवश्य मिले।
इस दौरान राज्यपाल की अध्यक्षता में आपात बैठक भी हुई। इसमें रेडक्रॉस सोसाइटी के 10 वर्षो में किए गए कार्यों की बिंदुवार समीक्षा की गई। उन्होंने कहा कि शिविर लगाकर अधिक से अधिक रक्तदान कराया जाए ताकि लोगों को मुफ्त में रक्त उपलब्ध हो सके।
इस दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री भानुप्रताप वर्मा, विधायक सदर गौरीशंकर वर्मा, विधायक माधौगढ़ मूलचंद्र निरंजन, डीएम चांदनी सिंह, एसपी ईरज राजा, मंत्री प्रतिनिधि अरविंद चौहान, मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ.आरके मौर्य, सीएमओ डॉ. एनडी शर्मा, डीटीओ डॉ.डीके भिटौरिया, सीएमएस प्रशांत निरंजन, प्रोबेशन अधिकारी डॉ. अमरेंद्र कुमार, डीपीओ इफ्तेखार अहमद आदि मौजूद रहे।
आंगनबाड़़ी केंद्रों को सुविधाओं से लैस किया जा रहा
राज्यपाल बोलीं मां यशोदा बनकर आंगनबाड़ी केंद्रों में आने वाले बच्चों को करें दक्ष
फोटो-26-सरसौखी में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से संवाद करतीं राज्यपाल आनंदी बेन पटेल। सूचना विभाग।
संवाद न्यूज एजेंसी
उरई। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने डकोर ब्लॉक के ग्राम सरसौखी में आंगनबाड़ी केंद्रों को सुविधा संपन्न बनाने के लिए 155 किटों का वितरण कार्यक्रम का उद्घाटन फीता काटकर किया। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता चंद्रलेखा और रानू देवी से केंद्र के संचालन को लेकर संवाद किया। इस दौरान 10 कार्यकर्ताओं को किट का वितरण किया।
राज्यपाल ने कहा कि बच्चोंं के पोषण व सर्वांगीण विकास में आंगनबाड़ी केंद्र महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। सभी केंद्रों पर किट उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है। जिससे कि बच्चों को खेल-खेल में पोषण एवं स्वास्थ्य शिक्षा से दक्ष किया जा सके।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को माता यशोदा की संज्ञा देते हुए कहा कि बच्चों की प्री-प्राईमरी की शिक्षा जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी आप सभी को सौंपी गई है, जो सौभाग्य की बात है। उन्होंने स्टाॅल का भी निरीक्षण किया। कंपोजिट विद्यालय सरसौखी में बच्चों से किताबें पढ़वाई। विद्यालय में पौधरोपण भी किया। इस दौरान राज्यमंत्री भानुप्रताप वर्मा, विधायक गौरीशंकर, मूलचंद्र निरंजन, अरविंद चौहान, प्रधान सरला देवी, डीएम चांदनी सिंह समेत जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
बंदियों को सामाजिक जीवन से जुड़ने के लिए किया प्रेरित
फोटो-31-जिला कारागार में वाटरकूलर का फीता काटतीं राज्यपाल आनंदी बेन पटेल। संवाद
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने जिला कारागार का निरीक्षण किया।बंदियों से संवाद भी किया। महिला बंदियों से बातचीत में उन्होंने आपराधिक गतिविधियों से दूर रहकर भविष्य में सामाजिक जीवन से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। राज्यपाल ने किशोर बंदियों से अपराध न करने व पढ़ने की नसीहत दी। जिला कारागार में कौशल विकास मिशन के तहत चलाए जा रहे कार्यक्रम के माध्यम से शिक्षित बनने की सलाह दी। राज्यपाल ने चार वाटर कूलर जिला कारागार को दिए। इस दौरान महिला बंदियों को साड़ी भेंट की।
रूट डायवर्जन से हुई परेशानी
मौसम में आई खराबी के कारण राज्यपाल हेलिकॉप्टर की बजाय कार से निर्धारित समय से करीब एक घंटे देरी से उरई पहुंचीं। राज्यपाल के कार्यक्रम को लेकर जगह-जगह रूट डायवर्ट किया गया था। इसकी वजह से लोगों को परेशानी हुई।