बीडीओ ने चार गोशालाओं का किया निरीक्षण, जलभराव रोकने के निर्देश

फोटो- 6-सरावन की गोशाला का निरीक्षण करते बीडीओ। संवाद

संवाद न्यूज एजेंसी

माधौगढ़। खंड विकास अधिकारी ने एडीओ पंचायत के साथ बुधवार को चार गोशालाओं का निरीक्षण किया। बारिश के दौरान कुरसेडा़ गोशाला में जलभराव को लेकर सचिव को सतर्क रहने के निर्देश दिए। साथ ही गांव के विकास में गोशाला को प्राथमिकता दी जाए।

वुधवार को बीडीओ रमेशचंद्र शर्मा, एडीओ पंचायत पवन तिवारी कुरसेडा़, गोशाला पहुंचे।तालाब के पास बने गोशाला को लेकर बीडीओ ने सचिव इंद्रपाल सिंह से कहा कि बारिश के दौरान गोशाला में पानी न भरने पाए। इसको लेकर व्यवस्था दुरुस्त की जाए। बीडीओ पड़कुला गोशाला पहुंचे।

गोपालक चेतराम व कोमल से चारा, पानी व भूसा की जानकारी ली। इसके बाद सरावन गोशाला पहुंचे। गोशाला में तीन सैकड़ा गोवंश संरक्षित होने पर गोपालक नथू, अरविंद, मुखिया, हरचरन से भूसा, हरा चारे की जानकारी ली। साथ ही गोशाला में खड़ंजा विछाने के साथ साथ सफाई के निर्देश सचिव को दिए। इसके बाद अमखेड़ा गोशाला पहुंचे।

जहां ढाई सैकड़ा गोवंश संरक्षित पाए गए। गोवंश के लिए भूसा व दाना की जानकारी ली। बीडीओ का कहना है कि सभी सचिवों को निर्देश दे दिए है कि गांव के विकास की कार्ययोजना में गोशाला को प्राथमिकता दी जाए। जिससे गोशाला में बंद गोवंश को परेशानी न हो। इस दौरान राहुल सिंह, राजेश सिंह आदि मौजूद रहे।

अस्थायी गोशाला भेजे गए 25 गोवंश

माधौगढ़। बीडीओ व एडीओ पंचायत ने कुंवरपुरा में बनी अस्थाई गोशाला का निरीक्षण किया था। गोशाला में पानी भरे होने से बीडीओ ने नाराजगी जताई थी। साथ ही सचिव अमित गुर्जर व प्रधान हरीचंद से दूसरे गोशाला में गोवंश को संरक्षित करने के निर्देश दिए थे। वुधवार दोपहर सचिव अमित गुर्जर व प्रधान हरीचंद ने 25 गोवंश को रामहेतपुरा स्थित अस्थाई गोशाला में संरक्षित किए। सचिव का कहना है कि बारिश के बाद गोवंश वापस गोशाला में आ जाएंगे। (संवाद)



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें