संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन
Updated Thu, 03 Aug 2023 12:42 AM IST
फोटो – 04 मृतक राघवेंद्र सिंह की फाइल फोटो
जालौन कोतवाली क्षेत्र के गायर गांव का मामला
संवाद न्यूज एजेंसी
उरई। करंट लगने से युवक अचेत हो गया। परिजन उसे अचेतावस्था में अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की जानकारी लगते ही घर में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जालौन कोतवाली क्षेत्र के गायर गांव निवासी राघवेंद्र (28) मंगलवार को बिजली के उपकरण सही कर रहा था। तभी उसे करंट लग गया। जिससे वह अचेत हो गया। परिजन उसे अस्पताल ले गए जहां उसकी मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि वह राजमिस्त्री था।
उसी से अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था। वह तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। उसकी मौत से पत्नी गीता सहित अन्य परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। कोतवाल का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जांच पड़ताल की जा रही है।