
पुलिस ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी मामले की जानकारी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मध्यप्रदेश के ग्वालियर थाना क्षेत्र के तानसेन नगर स्थित LIC ऑफिस में एक खातेदार की रकम लापरवाही से दूसरे व्यक्ति के खाते में चली गई। उस व्यक्ति ने अपने अकाउंट से रकम निकाल कर खर्च कर दी। जब पीड़ित को रकम वापस नहीं मिली तो उसने पुलिस को मामले की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्जकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
सीएसपी विजय सिंह भदौरिया ने मामले की जानकारी देते हुए बताया है कि मुरार निवासी लवकेश शर्मा का खाता तानसेन नगर एलआईसी कार्यालय में है। उसके खाते से तीन लाख 67 हजार रुपये गलती से HDFC बैंक के खाताधारक के खाते में पहुंच गए।
उसके बाद खाताधारक द्वारा अपने खाते से रकम निकाल कर उसका इस्तेमाल कर लिया गया। लेकिन जब उस व्यक्ति से रकम वापस मांगी गई, तो उसने रकम वापस देने से इनकार कर दिया, जिस पर ग्वालियर थाना पुलिस ने खाताधारक के खिलाफ प्रकरण दर्जकर विवेचना शुरू कर दी है।