
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : ANI
विस्तार
छतरपुर जिले के सुप्रसिद्ध बागेश्वर धाम (गढ़ा गांव) में एक बार फिर युवक की मौत का मामला सामने आया है। जिसका शव परिक्रमा मार्ग में पड़ा मिला है।
जानकारी के मुताबिक बागेश्वर धाम गढ़ा में एक अज्ञात व्यक्ति रात एक बजे परिक्रमा लगा रहा था। जहां उसकी अचानक मौत हो गई है। घटना और मामले की देर रात ढाई बजे बमीठा पुलिस मौके ओर पहुंची और शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए राजनगर स्वास्थ्य केंद्र/अस्पताल भिजवाया है। वहीं अब बमीठा थाना पुलिस मामले की जांच और मृतक की पहचान जुटाने में जुट गई है।