Ujjain News Foundation stone will be laid on temple construction site by collecting soil and river water

जल संग्रहण से होगा मंदिर निर्माण स्थल पर शिलान्यास
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मध्यप्रदेश शासन द्वारा संत शिरोमणी श्री रविदास स्मारक निर्माण समरसता यात्रा का आयोजन 25 जुलाई से 23 अगस्त तक किया जा रहा है। मध्यप्रदेश शासन द्वारा भारत की सांस्कृतिक, धार्मिक एवं आध्यात्मिक एकता में संत शिरोमणी रविदास जी के अखंड योगदान एवं उनके दर्शन शिक्षा और संदेशों, समाज सुधार के लिए दिए गए अतुलनीय योगदान के संबंध में जनजागरण करने तथा सागर जिले के बडतुमा में संत रविदास मंदिर एवं कला संग्रहालय विकसित करने हेतु श्री रविदास मंदिर निर्माण यात्रा का आयोजन किया गया है, जिसमें प्रदेश के 313 विकास खण्डों से संचित मिट्टी और नदी के जल का सांकेतिक संग्रहण कर मंदिर निर्माण स्थल पर शिलान्यास किया जाएगा।

इसी तारतम्य में श्री महाकालेश्वर मंदिर में संत शिरोमणि श्री रविदास मंदिर निर्माण यात्रा (समरसता यात्रा) के लिए विभाष उपाध्याय, उपाध्यक्ष मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद, कलावती यादव अध्यक्ष नगर पालिक निगम, श्री पंचायती महानिर्वाणी अखाडे के महंत एवं समिति सदस्य विनीत गिरी महाराज, मंदिर प्रबंध समिति के सदस्य राजेन्द्र शर्मा (गुरु), राम पुजारी, सहायक प्रशासक प्रतीक द्विवेदी द्वारा श्री महाकालेश्वर मंदिर के कोटितीर्थ कुण्ड पर स्थित श्री कोटेश्वर महादेव का अभिषेक व पूजन किया गया। पूजन के बाद कलश में कोटितीर्थ का जल संग्रहित किया गया। जल संग्रहण के पश्चात गणमान्यों द्वारा श्री महाकालेश्वर भगवान का दर्शन कर बाबा महाकाल से यात्रा को सफल बनाने की प्रार्थना की।

मंदिर प्रबंध समिति के सदस्यों द्वारा संत शिरोमणि श्री रविदास की समरसता यात्रा में  महंत विनितगिरी महाराज, समिति सदस्य राजेन्द्र शर्मा ‘गुरु’, राम पुजारी व यश शर्मा द्वारा  कोटितीर्थ के जल कलश को सौंपा। इस दौरान श्री महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी यश शर्मा, पुरोहित राधेश्याम शस्त्री, पंडित सत्यनारायण जोशी, नीरज शर्मा, लोकेन्द्र व्यास, प्रशांत त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें