Ujjain Fire broke out in oil factory in morning arson in power supply room of Ujjain Development Authority

दो जगह लगी आग
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उज्जैन में मंगलवार का दिन आगजनी के नाम रहा। दोपहर को नागझिरी स्थित आयल प्लांट में आग लगने की सूचना पर मिली थी, जिस पर तुरंत फायर ब्रिगेड ने दमकल भेजकर आग पर काबू पाया। जबकि शाम को उज्जैन विकास प्राधिकरण के एक कक्ष में भी शार्ट सर्किट से आग लगने की घटना घटित हुई।

बताया जाता है कि नागझिरी मानपुर क्षेत्र में एक ऑयल प्लांट है। जहां मंगलवार दोपहर 12 बजे शॉर्ट सर्किट के कारण यहां लगी मोटर में आग लग गई थी। तुरंत आगजनी की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई और लगभग तीन दमकल आयल प्लांट तक पहुंची थी। इन दमकलों और आयल प्लांट में लगे अग्निशमन यंत्रों के माध्यम से इस आग पर काबू पाया जा सका। 

फायर ब्रिगेडकर्मी अंकित राजपूत ने बताया कि आगजनी में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। शाम को भरतपुरी स्थित उज्जैन विकास प्राधिकरण के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित पावर सप्लाई रूम के पास भी आगजनी की घटना घटित हुई, जिसे बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड उज्जैन विकास प्राधिकरण तक पहुंची ही थी कि तब तक प्राधिकरण में लगे तीन से चार अग्निशमन यंत्रों के माध्यम से इस आग पर काबू पा लिया गया। इस आगजनी की घटना में क्या नुकसान हुआ है, अभी इसका पता नहीं लग पाया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें