Ujjain News way to Chamleshwar Mahadev passes through death a culvert connects five villages

चामलेश्वर महादेव जाने का रास्ता
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उज्जैन में बडनगर तहसील के गांव मुंडत में श्री चामलेश्वर महादेव मंदिर जाने का रास्ता इस तरह खराब हो गया है कि इस मार्ग से गुजरने वाले लोगों को जैसे मौत का भय रहता है। बारिश के इस मौसम में स्थितियां कुछ यह हो चुकी हैं कि एक ओर तेज गति से आने वाला पानी और दूसरी ओर जर्जर सड़क के कारण कभी-कभी पुल के बीचो-बीच वाहन तक फस जाते हैं।

बुधवार सुबह इस पुल के हालात कुछ ऐसे थे कि जब एक ट्रक पुल से निकलने लगा तो ट्रक का एक पहिया पुल पर ही फंस गया। सामान से भरा यह ट्रक किसी अनहोनी का शिकार न हो जाए, इसीलिए तुरंत क्षेत्र के लोगों द्वारा दो जेसीबी के माध्यम से ट्रक को पुल पार करवाने का प्रयास किया गया। स्थितियां यह थी कि अगर जेसीबी चालक और ट्रक चालक से कोई भी गड़बड़ी होती तो यह ट्रक पुल से नीचे भी गिर सकता था। आज तो यह ट्रक बड़ी मशक्कत के बाद इस पुलिया से निकाल लिया गया, लेकिन क्षेत्र के लोगों ने बताया कि अगर पुल की मरम्मत समय रहते नहीं होती है तो इस घटना की पुनरावृत्ति भी हो सकती है।

इन गांवों को जोड़ने का है एकमात्र मार्ग

बताया जाता है कि मुंडत बडनगर तहसील के ग्राम मुंक में चामलेश्वर महादेव मंदिर जाने वाला यह मार्ग खरसोद कला, बालोदाहसन, खेड़ानारायण, महूदीखेमा, कल्याणपुरा के साथ ही अन्य गांवों में पहुंचने का एकमात्र मार्ग है। क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को भी इसे ठीक करवाने के लिए कई बार ज्ञापन दिए जा चुके हैं। लेकिन इसके बावजूद भी समस्या की ओर जनप्रतिनिधियों का कोई ध्यान नहीं है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें