Politics Narendra Tomar reached Ujjain says BJP will again form majority government by defeating Congress

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है। बीजेपी की स्थानीय समिति से लेकर राज्य स्तर तक की समितियां इस चुनाव को लेकर तैयारियों में जुट चुकी हैं। बीजेपी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का असर ही है कि प्रदेश की जनता हमें आशीर्वाद देने को तैयार है। आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी कांग्रेस को परास्त कर बहुमत की सरकार बनाएगी। यह बात केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री एवं मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर ने बूथ संयोजकों की बैठक के दौरान कही।

बैठक के पहले केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए भारतीय जनता पार्टी के लोकशक्ति कार्यालय पर पहुंचे। जहां सड़क पर मंच लगाकर बीजेपी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उनका जोशीला स्वागत किया। बीजेपी कार्यालय पर हुए स्वागत सम्मान कार्यक्रम के बाद केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने जिलेभर से आए बूथ संयोजकों से चर्चा करते हुए कहा कि जिले के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता चुनाव की सारी व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त कर लें। इस दौरान आपने यह भी कहा कि कांग्रेस के झूठ का पर्दाफाश हो गया है। साल 2023 में भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस को परास्त कर मध्यप्रदेश में सरकार बनाने के लिए तैयार है।

जनकल्याण के लिए कार्य कर रहे हैं शिवराज

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि मध्यप्रदेश राज्य जीडीपी की दृष्टि से बहुत अच्छा है। एग्रीकल्चर बहुत अच्छा है, विकास का काम बहुत अच्छा हो रहा है। मध्यप्रदेश की गरीब जनता के जीवन में भी बदलाव आए, इस दृष्टि से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रयास कर रहे हैं।

मणिपुर की घटना पर बोले- दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही सरकार

मणिपुर और हरियाणा में हुई हिंसा को लेकर कहा कि ऐसी घटनाओं से दिल व्यथित होता है। दुखी होता है, इन दोनों राज्यों में भी बीजेपी की सरकार है और सरकार दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *