
लोकायुक्त टीम ने स्टेशन मैनेजर राकेश रायकवार को रिश्वत लेते दबोचा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भोपाल रेलवे स्टेशन पर रेल विभाग का स्टेशन मैनेजर (कमर्शियल) राजेश रायकवार खान पान कैंटीन संचालन से 6 हजार रुपए की प्रतिमाह बंदी रिश्वत के रूप में मांग रहा था। लोकायुक्त ने मैनेजर को रंगहाथों पांच हजार रुपए रिश्वत के साथ पकड़ा।
लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक को मंगलवार को सुखबीर सिंह भदौरिया ने लिखित शिकायत दी थी। भदौरिया पेटी कांट्रेक्टर है। उसका भोपाल रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म नंबर एक पर खान-पानी की कैंटीन है। शिकायत में भदौरिया ने बताया कि उससे स्टेशन मैनेजर (कमर्शियल) राजेश रायकवार प्रति माह 6 हजार रुपए बंदी रिश्वत के रूप में देने के लिए दबाव बना रहा है। इसका विरोध करने पर अनावश्यक चालान करके परेशान करता है। शिकायत के सत्यापन के बाद बुधवार को लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में डीएसपी वीरेंद्र सिंह, ट्रेपकर्ता अधिकारी मयूरी गौर, निरीक्षक विकास पटेल व अन्य टीम के सदस्य भोपाल रेलवे स्टेशन पहुंचे। यहां पर प्लेटफॉर्म नंबर एक पर स्थित रेल विभाग के स्टेशन मैनेजर कमर्शियल) के कार्यालय में राजेश रायकवार को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा।