
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर उज्जैन संभाग की बैठक में शामिल हुए
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भारतीय जनता पार्टी विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारी में जुट गई है। पार्टी इस बार 2018 की गलती दोहराना नहीं चाहती है। इसलिए हर वर्ग को साधने के साथ ही कार्यकर्ताओं की नाराजगी को भी गंभीरता से ले रही है। गृहमंत्री अमित शाह ने पार्टी के वरिष्ठ व बुजुर्ग नेताओं और नाराज नेताओं को साधने के साथ ही जमीनी स्तर पर फीडबैक और नए मतदाताओं पर फोकस करने को कहा है। इस पर पार्टी ने काम भी शुरू कर दिया है। भाजपा के दिग्गजों को संभागीय बैठकों के साथ ही विधानसभा अनुसार जिम्मेदारी दी गई है।
सोमवार को केंद्रीय मंत्री और चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर रीवा, सतना और कटनी में विधानसभा सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे। उन्होंने पदाधिकारियों से अलग-अलग चर्चा की। भाजपा ने दिग्गज नेताओं के लिए 230 विधानसभा सम्मेलन और संभागीय बैठकें तय की हैं। इन बैठकों को संबोधित करने के साथ ही वरिष्ठ नेता अलग-अलग बैठक कर नाराज कार्यकर्ताओं से भी बात करेंगे। बूथ लेवल के कार्यकर्ताओं से केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का फीडबैक लेंगे। इसके अलावा क्षेत्रीय समीकरण की जानकारी जुटाएंगे। इस रिपोर्ट के आधार पर भाजपा के दिग्गज बैठक कर चुनावी रणनीति तय करेंगे।
कल शिवप्रकाश भोपाल और नर्मदापुरम में लेंगे बैठक
भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश गुरुवार को भोपाल और नर्मदापुरम में संभागीय बैठक करेंगे। वीडी शर्मा रीवा और शहडोल में संभागीय बैठक करेंगे। वहीं, 4 अगस्त शुक्रवार को भूपेंद्र यादव ग्वालियर और चंबल दौरे पर रहेंगे। वहीं, नरोत्तम मिश्रा जबलपुर में बैठक करेंगे।
विजयवर्गीय सागर और तोमर उज्जैन पहुंचे
बुधवार को भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजवर्गीय सागर संभाग की बैठक लेने पहुंचे। उन्होंने पदाधिकारियों से अलग-अलग बातचीत भी की। वहीं, केंद्रीय मंत्री और चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर उज्जैन संभाग के दौरे पर रहे।
मतदाता सूची पर काम करने के निर्देश
नगर निगम चुनाव में भाजपा 16 में से 7 नगर निगम महापौर चुनाव हार गई है। उस समय भाजपा ने मतदाता सूची में त्रुटि का बड़ा आरोप लगाया था। मतदाता सूची में कई वोटर के नाम गायब थे तो एक ही परिवार के सदस्यों के नाम अलग-अलग वार्ड की मदताता सूची में जोड़ दिए गए थे। इसको लेकर इस बार भाजपा और कांग्रेस दोनों ने ही मतदाता सूची को लेकर अपने-अपने कार्यकर्ताओं को एक-एक वोटर का नाम जुड़वाने और गलत नाम हटाने के लिए काम करने के निर्देश दिए हैं।
संभाग अनुसार 2018 और उप चुनाव 2022 तक की स्थिति
संभाग कुल सीट भाजपा जीती
मालवा-निमाड़ 66 33
महाकौशल 38 13
मध्यभारत 36 24
ग्वालियर-चंबल 34 16
विंध्य 30 24
बुंदेलखंड 36 17