ललितपुर। देश के वीर सपूतों एवं बलिदानियों की याद में नौ अगस्त से 15 अगस्त तक मेरी माटी-मेरा देश अभियान का भव्य आयोजन किया जाएगा। डीएम आलोक कुमार सिंह ने बताया कि पूरी भव्यता के साथ ये कार्यक्रम शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों की प्रत्येक ग्राम पंचायतों में आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के अंतर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत से प्रत्येक व्यक्ति एक मुट्ठी मिट्टी लेकर अमृत सरोवर पर एकत्र होंगे।

यहां देश के शहीदों का वंदन करते हुए पंचप्रण (शपथ) लेंगे। खेत की इस मिट्टी को मिलाकर दो कलश में रख कर विकास खंड को भेजा जाएगा। उस मिट्टी को विकासखंड से जिला मुख्यालय और जनपद से दो कलश में मिट्टी लखनऊ व दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में भेजी जाएगी। डीएम ने बताया कि यह सभी कार्यक्रम अलग-अलग तिथियों में नौ अगस्त से 15 अगस्त तक आयोजित हो किए जाएंगे।

जनपद से मिट्टी के कलश को 23 से 24 अगस्त के मध्य लखनऊ और 27 से 29 अगस्त के मध्य युवा मंगल दल, महिला मंगल दल, नेहरु युवा केंद्र, स्काउट गाइड, एनसीसी एवं अन्य संस्थाओं के चयनित श्रेष्ठ प्रतिभागियों के माध्यम से दिल्ली भेजे जाएंगे। इस कलश को बेहतर सुसज्जित बैंड बाजे तिरंगे ध्वज के साथ वाहन से रवानगी की जाएगी। युवा और महिला मंगल दल प्रतिभाग करेंगे। कार्यक्रम के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत में प्रभात फेरी, तिरंगा यात्रा, पंचप्राण के साथ अमृतसर सरोवर में 75 पौधे लगाए जाएंगे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें