चौकी इंचार्ज ने सीपरी बाजार थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई
अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। मसीहागंज पुलिस चौकी की दीवार पड़ोस के हाईवे होटल मालिक ने तोड़ दी। पूरा मलबा भी पुलिस चौकी में फैला दिया। चौकी खाली करने के लिए चौकी इंचार्ज को भी धमकी दी। चौकी इंचार्ज ने सीपरी बाजार थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
मसीहागंज पुलिस चौकी से सटा हुआ हाईवे होटल है। चौकी इंचार्ज दिलीप मिश्र का आरोप है कि होटल की मरम्मत के दौरान होटल मालिक अखिलेश साहू ने दो लोगों के साथ मिलकर चौकी की दीवार गिरा दी। कई दफा उसकी मरम्मत कराने को कहा गया लेकिन, वह आनाकानी करने लगा। मुहर्रम के दिन उसने चौकी के भीतर ही मलबा भी बिखेर दिया। उससे मलबा हटवाने को कहा गया लेकिन, होटल संचालक चौकी इंचार्ज को पूरी चौकी खाली कराने की धमकी देने लगा। चौकी इंचार्ज की तहरीर पर पुलिस ने होटल संचालक अखिलेश समेत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। उधर, आरोपी अखिलेश साहू के भाई जयप्रकाश का कहना है कि उनका जमीन को लेकर कोई विवाद नहीं है। दीवार कैसे गिरी इसके बारे में उन लोगों को कुछ भी पता नहीं है।