संवाद न्यूज एजेंसी, झांसी
Updated Mon, 31 Jul 2023 11:36 PM IST
सीएम पोर्टल पर शिकायत कर कार्रवाई की मांग की
संवाद न्यूज एजेंसी
झांसी। महानगर में सिटी बसों का संचालन किया जा रहा है। लेकिन इसके चालक-परिचालक आए दिन यात्रियों से अभद्रता करते हैं। ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक चालक महिला से अभद्रता करता हुआ नजर आ रहा है। उससे कह रहा है कि मैं तो बस ऐसे ही रोकूंगा, आपको दिक्कत है तो उतर जाओ। परेशान होकर महिला ने सीएम पोर्टल पर शिकायत कर कार्रवाई की मांग की।
दरअसल महानगर में चलने वाली ई-बसों के संचालन के लिए एजेंसियों द्वारा चालक-परिचालकों को रखा गया है। लेकिन, कार्रवाई के नाम पर सिर्फ बसों को रूट से हटा दिया जाता है। वहीं, ई-बसों के स्टॉपेज और समय तय न होने की वजह से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। आए दिन ऐसे लड़ाई-झगड़े के मामले सामने आते हैं। उधर, रोडवेज के आरएम संतोष कुमार के मुताबिक जानकारी कर कार्रवाई की जाएगी।