अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। प्रेमनगर के माल गोदाम के पास स्थित रेलवे कॉलोनी में सूने मकान में घुसकर बदमाश लाखों रुपये के जेवरात ले उड़े। सोमवार को गृहस्वामी वापस लौटे तो घर का सामान तितर-बितर देख होश उड़ गए। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने भी छानबीन की। रेल कर्मचारी का कहना है कि चोर खिड़की का सरिया काटकर भीतर घुसे थे।
झांसी रेल मंडल के टेक्नीशियन शाखा में तैनात ओमप्रकाश परिवार के साथ माल गोदाम स्थित रेलवे कॉलोनी में रहते हैं। उनके पुत्र राम अवतार ने पुलिस को बताया कि पिता, बहन एवं मां को लेकर रविवार सुबह हरपालपुर गए थे। रात करीब साढ़े नौ बजे वह वापस घर लौटे तब बाहर खिड़की पर लगा कूलर नीचे गिरा हुआ था। उसकी छड़ कटी हुई थी। यह देखकर जैसे ही वह कमरे में पहुंचे, वहां रखी आलमारी का ताला टूटा हुआ था। आलमारी का सारा सामान नीचे फर्श पर बिखरा हुआ था। आलमारी के अंदर लॉकर से दो सोने की चेन, लॉकेट, पायल, सोने की अंगूठी समेत अन्य जेवरात एवं करीब 12 हजार रुपये नकद गायब था। राम अवतार के मुताबिक करीब पांच लाख रुपये के जेवरात थे। सोने-चांदी के जेवरात गायब होने से उनके पांव तले की जमीन खिसक गई। सूचना मिलने पर प्रेमनगर पुलिस भी पहुंच गई। वहीं, प्रेमनगर इंस्पेक्टर आनंद सिंह का कहना है कि छानबीन करने के दौरान चोरी का मामला संदिग्ध मिला है। परिवार के लोग चोरी के बारे में अलग-अलग बात कर रहे हैं। फिलहाल मामले की आगे जांच की जा रही है।