ग्वालियर बाईपास के पास हुआ हादसा, दुकानदारों से पेमेंट लेने निकले थे, तेज रफ्तार ने स्कूटी में मार दी टक्कर

हादसे की खबर सुनकर कई व्यापारी और विधायक पहुंचे, शहर आर्य समाज के प्रधान भी थे

अमर उजाला ब्यूरो

झांसी। सीपरी बाजार के मदन पेट्रोल पंप के पास रसखान कंपनी के मालिक एवं बुजुर्ग कारोबारी अनिल सूरी (70) को तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी। वाहन की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। वह दुकानदारों से पेमेंट लेने निकले थे। हादसे की खबर लगते ही परिवार समेत बड़ी संख्या में व्यापारी मेडिकल कॉलेज पहुंच गए। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर उसे परिजनों को सौंप दिया है। उधर, टक्कर मारने वाला वाहन चालक भाग निकला।

ग्वालियर रोड स्थित गणेश विहार कॉलोनी निवासी अनिल सूरी पुत्र कृष्णलाल महानगर के जाने-माने कारोबारी थे। वह शहर आर्य समाज के प्रधान भी थे। बाबूलाल कारखाना के पास उनकी रसखान नाम से कंपनी है। कंपनी में टोमेटो सॉस, आचार समेत अन्य खाद्य पदार्थ बनाए जाते हैं। परिजनों के मुताबिक अनिल सूरी सोमवार को दोपहर में दुकानदारों से पेमेंट लेने के लिए घर से निकले थे। इसके बाद वह पेट्रोल डलवाने के लिए ग्वालियर बाईपास चले गए।

पंप से पेट्रोल डलवाने के बाद जैसे ही वह आगे निकले एक तेज रफ्तार वाहन ने उनकी स्कूटी में टक्कर मार दी। इससे अनिल वाहन की चपेट में आ गए। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद आसपास के लोग एकत्र हो गए। सीपरी बाजार पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। हादसे की सूचना मिलते ही परिवार के लोग रोते-बिलखते अस्पताल पहुंच गए। महानगर के व्यापारी समेत राजनीतिक लोग भी पहुंच गए। विधायक रवि शर्मा भी परिवार को सांत्वना देने पहुंचे।

आखिरी में बेटी को की थी कॉल

हादसे से कुछ देर पहले ही अनिल ने अपनी बेटी पूर्ति से बात की थी। बेटी ने पिता से घर लौटने का समय पूछा था। अनिल ने कुछ काम करने के बाद लौटने की बात कही थी। फोन पर बात करने के करीब आधा घंटे बाद ही हादसा हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने हादसे की जानकारी मोबाइल के जरिए सबसे पहले पूर्ति को दी। परिजनों के मुताबिक अनिल का एक बेटा कुणाल है। कुणाल पिता का कारोबार संभालने के साथ भाजपा नेता भी है। अनिल की तीनों पुत्री पूर्ति, नम्रता और हिमजा की शादी हो चुकी है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें