ललितपुर। जामनी नदी पर बने करीब 50 वर्ष पुराने जामनी बांध के जीर्णोद्धार और अन्य काम कराने के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। टेंडर प्रक्रिया पूर्ण हो जाने के बाद बांध का जीर्णोद्धार का कार्य शुरू होगा। मालूम हो कि जामीन बांध को पुनर्वास और सुधार परियोजना ड्रिप फेज-2 के तहत चयनित किया गया है।

विश्व बैंक वित्त पोषित बांध पुनर्वास और सुधार परियोजना ड्रिप फेज-2 के तहत जनपद के जामनी बांध के जीर्णोद्धार और पुनर्वास के लिए 19 करोड़ रुपये की कार्ययोजना शासन को भेजी गई थी। जिसे शासन ने मंजूर करते हुए 17.91 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी थी। इस वित्तीय वर्ष में शासन ने बांध के जीर्णोद्धार के लिए प्रथम चरण में 7.30 करोड़ रुपये जारी कर कर दी है। इसके बाद जैसे जैसे काम होता जाएगा, शासन से धनराशि जारी होती जाएगी। बांध में जीर्णोद्धार काम करने के लिए कार्यदायी संस्था को नामित करने के लिए सिंचाई विभाग ने निविदा प्रक्रिया शुरू कर दी है। निविदा प्रक्रिया पूर्ण हो जाने के बाद काम शुरू हो जाएगा। विभागीय अधिकारियों के अनुसार कार्यदायी संस्था नामित हो जाने के बाद बांध के बाहरी हिस्से में अभी काम करवाया जाएगा। इसका कारण है मानसून के सीजन में बांध में पानी भरा होना। इसके बाद जैसे-जैसे बांध खाली होगा उसके अनुसार अन्य काम कराए जाएंगे।

जीर्णोद्धार में यह होंगे काम है शामिल

बांध के जीर्णोद्धार में गेटों का आधुनिकीकरण, अप स्ट्रीम में पिचिंग, गेटों के पास सोलर लाइट, डाउन स्ट्रीम का सुदृढीकरण, पैराविट की रिपेयरिंग, निरीक्षण भवन की मरम्मत, नहर के हेड पर लगे गेटों को मैनुअल से आधुनिक करना सहित टाइप वन स्तर के दो आवास का निर्माण किया जाएगा। इन आवासों में सिंचाई विभाग के बेलदार निवास करेंगे और बांध सुरक्षा ड्यूटी सहित निगरानी करेंगे।

बांध पुनर्वास और सुधार परियोजना ड्रिप फेज-2 के तहत चयनित किए गए जामनी बांध के जीर्णोद्धार के लिए शासन ने 17.91 करोड़ रुपये की कार्ययोजना को वित्तीय स्वीकृति दी थी। प्रथम चरण और इस वित्तीय वर्ष में शासन ने 7.30 करोड़ रुपये जारी कर दिए है। वर्तमान में निविदा प्रक्रिया चल रही है। निविदा के बाद कार्यदायी संस्था नामित हो जाने के बाद जीर्णोद्धार का काम शुरू हो जाएगा।

सलमान खान, सहायक अभियंता सिंचाई खंड



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें