
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
सीपरी बाजार के मदन पेट्रोल पंप के पास रसखान कंपनी के मालिक और बुजुर्ग कारोबारी अनिल सूरी (70) को तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी। वाहन की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। वह दुकानदारों से पेमेंट लेने निकले थे। हादसे की खबर लगते ही परिवार समेत बड़ी संख्या में व्यापारी मेडिकल कॉलेज पहुंच गए। विधायक रवि शर्मा भी मेडिकल कॉलेज पहुंचे।
इलाके के जाने माने कारोबारी की मौत
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर उसे परिजनों को सौंप दिया है। ग्वालियर रोड स्थित गणेश विहार कॉलोनी निवासी अनिल सूरी पुत्र कृष्णलाल महानगर के जाने-माने कारोबारी थे। बाबूलाल कारखाना के पास उनकी रसखान नाम से कंपनी है। जहां टमाटर सॉस, आचार समेत अन्य खाद्य पदार्थ बनाए जाते हैं। परिजनों के मुताबिक अनिल सूरी सोमवार दोपहर दुकानदारों से पेमेंट लेने के लिए घर से निकले थे।
तेज रफ्तार वाहन ने मारी थी टक्कर
इसके बाद वह पेट्रोल डलवाने के लिए ग्वालियर बाईपास चले गए। पेट्रोल पंप से पेट्रोल डालवाने के बाद जैसे ही वह आगे निकले एक तेज रफ्तार वाहन ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। अनिल छिटककर वाहन की चपेट में आ गए। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद आसपास के लोग एकत्र हो गए। सीपरी बाजार पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। हादसे की सूचना मिलते ही परिवार के लोग रोते-बिलखते अस्पताल पहुंच गए। महानगर के व्यापारी समेत राजनीतिक लोग भी पहुंच गए। विधायक रवि शर्मा भी परिवार को सांत्वना देने पहुंचे।
आखिरी बार बेटी को की थी कॉल
हादसे से कुछ देर पहले ही अनिल ने अपनी बेटी पूर्ति से बात की थी। बेटी ने पिता से घर वापस आने का समय पूछा था। अनिल ने जवाब में कुछ काम करने के बाद लौटने की बात कही थी। फोन पर बात करने के करीब आधा घंटे बाद ही हादसा हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने हादसे की सबसे पहले जानकारी पूर्ति को दी। परिजनों के मुताबिक अनिल का एक बेटा कुणाल है। कुणाल पिता का कारोबार संभालने के साथ भाजपा नेता भी है। अनिल की तीनों पुत्री पूर्ति, नम्रता और हिमजा की शादी हो चुकी।