फोटो 27-इंदिरा नगर में पानी जलभराव की समस्या। संवाद
– इंदिरा नगर में वर्षों से जलभराव की समस्या से जूझ रहे लोग
संवाद न्यूज एजेंसी
उरई। जलभराव की समस्या नगर के अंदर आम होती जा रही है। जगह – जगह जलभराव उनसे फैल रहीं बीमारियों के प्रति पालिका जागरूक नहीं दिख रही है।शिकायत के बाद भी कोई समाधान नहीं हो पा रहा।
इंदिरा नगर में जलभराव की समस्या सालों से बनी हुई है। वहीं जलभराव से करीब 100 से ज्यादा घर प्रभावित हैं। जिस रेलवे के नाले से जल निकासी हुआ करती थी। उसको भी लोगों द्वारा बंद कर दिया गया जिसके चलते पानी सड़कों पर बह रहा है आसपास के लोग सड़कों से निकलने के लिए भी परेशान हो रहे हैं लोगों ने बताया उनका जीना दूभर हो चुका है।
अजनारी रोड पर रेलवे फाटक के ठीक बगल में बसी बस्ती के बाशिंदों को बिना बारिश के जलभराव से सालों से जूझना पड़ रहा है। वहीं बारिश होने के बाद तो पानी सड़कों पर घरों के अंदर तक घुसने लगा है। मोहल्ले में जल निकासी कोई सही प्रबंधन नहीं है। जो सड़क और नाली का निर्माण हुआ है। ऊंचा नीचा हुआ है।
जिसके चलते पानी की निकासी सीधे नारे तक नहीं हो पाती है l कुछ नालियों की निकासी नाले से थी। लेकिन रेलवे का नाला सड़क के दूसरी तरफ लोगों ने बंद कर दिया। लोगों ने बताया कि पूर्व में पालिका द्वारा खुलवाया भी गया था। लेकिन उसके बाद फिर से लोगों द्वारा बंद कर दिया गया । क्योंकि दूसरी और लोगों के घर बने हुए और उन्होंने नाले के पास कब्जा कर रखा है। इसकी शिकायत भी कर चुके हैं। लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। सौ से ज्यादा परिवार जलभराव से प्रभावित होते हैं।
लोगों की बात
फ़ोटो -28- इंदिरा नगर निवासी अश्वनी शर्मा ने बताया कि जलवारा की समस्या कई सालों से शिकायत दी थी। लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। अब तो सड़कों पर भी पानी बहने लगा है।
फ़ोटो -29- इंदिरा नगर निवासी शीलनिधि मिश्रा ने बताया कि पूर्व में पालिका द्वारा रेलवे का नाला खुलवाया गया था । जिससे जलनिकासी होने लगी थी। लेकिन फिर से उस तरफ लोगों ने नाला बंद कर दिया। वह कुछ अवैध कब्जे हैं।
वर्जन
नगर में जलभराव की समस्या को लेकर काफी प्रयास किए जा रहे हैं। उन जगहों को भी चिंहित किया जा रहा है। जहा पर जलभराव होता है। सब का समाधान किया जाएगा। – विमलपति, ईओ, नगर परिषद उरई