यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटर में आवेदन करने की भी अंतिम तिथि 5 अगस्त है
संवाद न्यूज एजेंसी
उरई। कक्षा नौ और 11 के पंजीकरण फार्म और हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के बोर्ड परीक्षा फार्म पांच अगस्त तक हर हाल में भरवाना सुनिश्चित करें। यह निर्देश यूपी बो़र्ड के सचिव के हवाले से डीआईओएस राजकुमार पंडित ने जारी किए। उन्होंने बताया कि इसमें लापरवाही पर संबंधित प्रधानाचार्य जिम्मेदार होंगे।
डीआईओएस ने प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया कि माध्यमिक शिक्षा परिषद ने यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटर के फार्म भरने की अंतिम तिथि पांच अगस्त निर्धारित की है। वहीं कक्षा नौ और 11 में पंजीकरण की तिथि भी पांच अगस्त नियत की गई है। उन्होंने प्रधानाचार्यों से कहा कि वह हर हाल में तय तिथि पर सभी छात्र-छात्राओं को आवेदन कराना सुनिश्चित करें।
उन्होंने छात्रों और अभिभावकों को भी सलाह दी है कि कक्षा नौ और 11 में जनि बच्चों ने प्रवेश नहीं लिया है, वह जल्द प्रवेश ले लें और अंतिम तिथि तक आवेदन कर दें। निर्धारित तिथि के बाद आवेदन संभव नहीं होगा। उन्होंने बताया कि हाईस्कूल की कंपार्टमेंट परीक्षा में पास होने वाले छात्र-छात्राओं की कक्षा 11 में पंजीकरण की अंतिम तिथि 20 अगस्त निर्धारित की गई है।