Hans Travels bus overturned near Sochkutch, father and son buried on the roadside, father died

बस के नीचे दबने से वृद्ध की मौत
– फोटो : amar ujala digital

विस्तार


इंदौर से जबलपुर के लिए रवाना हुई हंस ट्रेवल्स की बस सोनकच्छ में पलट गई। जहां हादसा हुआ, वहां पिता-पुत्र सड़क किनारे खड़े थे। वे दोनो बस के नीचे दब गए। एक घंटे तक बस को सीधा नहीं किया जा सका। बस के नीचे दबे पिता पुत्र दर्द से कहराते रहे। अस्पताल ले जाने के दौरान पिता की मौत हो गई,जबकि पुत्र गंभीर रुप से घायल हैै। बस में सवार लोगों को भी चोटें आई है।

इंदौर से हंस ट्रेवल्स की बस सुबह आठ बजे रवाना हुई थी। बस की गति काफी तेज थी। सोनकच्छ फाटे के पास मोड़ पर बस अचानक अनियंत्रित हो गई और पलट गई। फाटे पर बस का इंतजार कर रहे राधेश्याम शर्मा और अर्पण शर्मा बस की चपेट में आ गए। दोनो बस के नीचे दब गए। बस में सवार यात्री भी घायल हो गए। बस के नीचे दबे पिता-पुत्र को काफी देर तक नहीं निकला जा सका।

लोगों ने बस को उठाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हुए। फिर क्रेन की मदद से पिता-पुत्र को बस के नीचे से निकाला और  देवास के अस्पताल पहुंचाया। डाक्टरों ने पिता राधेश्याम शर्मा को मृत घोषित कर दिया, जबकि पुत्र अर्पण घायल हैै।

हादसे के बाद चालक फरार

इस हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ड्रायवर पर गैर इरादत हत्या का केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। बस भी जब्त कर ली गई है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस की गति काफी तेज थी। ड्रायवर बस को संभाल नहीं पाया और बस पलट गई। हादसे में मृत राघेेश्याम इंदौर के सांवेर गांव मेें रहते थे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें