Divisional Commissioner suddenly reached MY Hospital, seeing doctors missing in OPD, said - the system is wron

नए संभागायुक्त पहुंचे एमवाय अस्पताल।
– फोटो : amar ujala digital

विस्तार


नए संभागायुक्त माल सिंह पदभार ग्रहण करने के दूसरे दिन शहर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल जा पहुंचे। दौरे की उन्होंने सूचना नहीं दी थी,बल्कि अचानक पहुंचे थे। उन्होंने ओटी रुम के बाहर डाक्टरों को बैठे देखा तो एमवाय अधीक्षक पीएस ठाकुर से पूछा कि ये डाक्टर ओपीडी में क्यों नहीं बैठते हैै। ओटी में डाक्टरों के बैठने से क्या फायदा। ठाकुर ने कहा कि काम ज्यादा रहता है। तो फिर संभागायुक्त माल सिंह ने कहा कि इसका मतलब अस्पताल की व्यवस्थाएं ठीक नहीं है। इसे तत्काल सुधारिए।

संभागायुक्त सुबह सवा दस बजे एमवाय पहुंचे। तब काॅलेज डीन संजय दीक्षित और अधीक्षक आ चुके थे, लेकिन कई विभागों में डाक्टर समय पर उपस्थित नहीं थे। वे सबसे पहले ओपीडी में पहुंचे। वहां मरीजों की भीड़ थी,लेकिन डाक्टर कम थे। इस पर उन्होंने नाराजगी जताई। इसके बाद वे पहली मंजिल पर पहुंचे और डाक्टरों को कक्ष देखे।

ओटी में दो महिला डाक्टरों के बैठने पर उन्होंने कहा कि ओटी में ये डाक्टर खाली बैठे रहते है। सुबह इनकी ड्यूटी ओपीडी में लगाना चाहिए। इसके बाद वे एक अन्य कक्ष मेें पहुंचे और जूनियर डाक्टरों से पूछा कि यहां किस सीनियर डाक्टर की ड्यूटी है और वे इस वक्त कहां है। वे संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाए।

संभागायुक्त माल सिंह ने देरी से अने वाले डाक्टरों को नोटिस देने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि सुबह के समय मरीजों की संख्या अस्पताल में ज्यादा रहती है,इसलिए डाक्टरों को समय पर आना जरुरी है।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें